आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: पांच शातिर अंतरराज्यीय ठग गिरफ्तार, करीब 10 करोड़ की ठगी का आरोप

पांच शातिर अंतरराज्यीय ठग गिरफ्तार, करीब 10 करोड़ की ठगी का आरोप
कौशांबी थाना पुलिस और साइबर टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है। टीम ने पांच ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनके दस्तावेजों के जरिए फर्जी बैंक अकाउंट खुलवाते थे और फिर लोगों से ठगी कर उन बैंक खातों में पैसे मंगवाते थे।

गाजियाबाद, 4 मई (आईएएनएस)। कौशांबी थाना पुलिस और साइबर टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है। टीम ने पांच ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनके दस्तावेजों के जरिए फर्जी बैंक अकाउंट खुलवाते थे और फिर लोगों से ठगी कर उन बैंक खातों में पैसे मंगवाते थे।

दरअसल, कौशांबी थाना पुलिस को यह सूचना मिली थी कि कुछ लोग दिल्ली-एनसीआर के लोगों के दस्तावेज का इस्तेमाल कर बैंक खाता खुलवाते हैं और उन खातों में लोगों से ठगी कर लाखों रुपये मंगावाते हैं। इसके बाद एटीएम से पैसे निकालकर फरार हो जाते हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी अब तक करीब 10 करोड़ रुपये की ठगी कर चुके हैं।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से कई फर्जी मुहर, 10 मोबाइल फोन, एक टैबलेट, 41 एटीएम कार्ड, पांच चेक बुक, चार वोटर आईडी कार्ड, चार आधार कार्ड, चार पैन कार्ड, दो ड्राइविंग लाइसेंस और एक होंडा सिटी कार बरामद की गई है। फिलहाल सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।

डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि पूछताछ के क्रम में आरोपियों ने बताया कि वे सोशल मीडिया के जरिए लोगों को ज्यादा रिटर्न का प्रलोभन देकर निवेश कराते थे। कुछ समय तक इन लोगों ने निवेश करने वालों को रिटर्न भी देते थे, लेकिन जैसे ही लोग बड़ी रकम निवेश करते, वे पैसे लेकर गायब हो जाते थे। आरोपियों का कोई पुराना आपराधिक इतिहास नहीं है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 May 2024 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story