राजनीति: लखनऊ में भाजपा ओबीसी मोर्चा ने किया सदस्यता अभियान कार्यशाला का आयोजन, 10 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य
लखनऊ, 28 अगस्त (आईएएनएस)। लखनऊ में बुधवार को भाजपा ने ओबीसी मोर्चा की सदस्यता अभियान की कार्यशाला का आयोजन किया। इसमे राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने कहा कि ओबीसी मोर्चे ने सभी से आग्रह किया है कि 10 लाख नए भाजपा सदस्य बनाए।
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण और उत्तर प्रदेश ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने आईएएनएस से इसको लेकर खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि ओबीसी मोर्चा ने कार्यशाला के माध्यम से प्रदेश के सभी नेताओं से आग्रह किया है कि भाजपा के दस लाख सदस्य बनाएं, इसके लिए जिला और मंडल स्तर पर कार्यशाला का आयोजन करें। ओबीसी के हर समाज और वर्ग को साथ जोड़कर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करें।
उन्होंने आगे बताया कि इस कार्यशाला के माध्यम से भाजपा के सदस्यता अभियान को सफल बनाने में मदद मिलेगी। अधिक से अधिक ओबीसी वर्ग के लोग पार्टी से जुड़ेंगे और आने वाले समय निश्चित ही इसका लाभ पार्टी को मिलेगा।
भाजपा नेता ने पीडीए को लेकर प्रदेश की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को घेरते हुए कहा कि पीडीए का पोल मानसून सत्र में खुल गया।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पीडीए का नाम लेकर अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव में कुछ सीटें जीती, लेकिन जब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष को चुनने की बारी आई, तो वो पीडीए को भूल गए। अब लोग समझ गए हैं कि अखिलेश पीडीए के नाम पर सिर्फ पिछड़ों और दलितों के वोट लेने का काम करते हैं, लेकिन जब सत्ता और संगठन में पीडीए को हिस्सेदारी देने की बात आती है, तो वो इसको भूल जाते हैं।
भाजपा नेता ने योगी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि डिजिटल एजेंसी को प्रोत्साहित करने के लिए हमारी सरकार ने एक धनराशी तय की है। ये भी सुनिश्चित किया है कि जो डिजिटल एजेंसी समाज में अपवादों को परोसने का काम करेंगी, उनको दंड दिया जाएगा।
बता दें कि लखनऊ में हुए भाजपा कार्यशाला को लेकर मंत्री ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, "लखनऊ के सहकारिता भवन में ओबीसी मोर्चा के सदस्यता अभियान की प्रदेश कार्यशाला संपन्न हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी का मार्गदर्शन सभी कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Aug 2024 8:26 PM IST