राजनीति: जम्मू के किश्तवाड़ में 10 साल से अटका फॉरेस्ट ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण, स्थानीय न‍िवासी नाराज

जम्मू के किश्तवाड़ में 10 साल से अटका फॉरेस्ट ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण, स्थानीय न‍िवासी नाराज
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में 2015 में शुरू किया गया फॉरेस्ट ट्रेनिंग सेंटर का काम अभी भी अधूरा है। इस पर स्‍थानीय लोगों ने नाराजगी जताई है। साथ ही जिले की खराब सड़कों, रोजगार की कमी और अन्‍य समस्याओं को लेकर भी आम लोग सरकार और स्थानीय  प्रशासन से ख‍िन्‍न हैं।

किश्तवाड़, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में 2015 में शुरू किया गया फॉरेस्ट ट्रेनिंग सेंटर का काम अभी भी अधूरा है। इस पर स्‍थानीय लोगों ने नाराजगी जताई है। साथ ही जिले की खराब सड़कों, रोजगार की कमी और अन्‍य समस्याओं को लेकर भी आम लोग सरकार और स्थानीय  प्रशासन से ख‍िन्‍न हैं।

स्थानीय निवासी अनिल कुमार शान ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "किश्तवाड़ को नेताओं का गढ़ कहा जाता है। यहां 2014 के बाद जो भी निर्माण किया गया है, वह सब आधा अधूरा है। इलाके की सड़कें आधी-अधूरी हैं। यहां 2014 में 'फॉरेस्ट ट्रेनिंग सेंटर' के न‍िर्माण का शुभारंभ क‍िया गया। वह भी अधूरा है। शान ने बताया क‍ि हमें फोन कॉल और मैसेज के जरिए लोगों ने बताया कि यहां आम लोगों के ल‍िए रोजगार सृजन प्रोग्राम तो बनाए गए, लेकिन उनको आधा-अधूरा रखा गया। मुझे बड़े अफसोस से कहना पड़ रहा है कि डिपार्टमेंट के बड़े अधिकारी अभी तक साइट विजिट नहीं कर पाए हैं। तमाम अधिकारी यहां तक नहीं पहुंच पाए हैं। आप सड़कों को देखिए, वह भी खस्ताहाल है।"

उन्होंने कहा, " मैं जिले के अधिकार‍ियों और जो नई सरकार के प्रत‍िन‍िध‍ियों से अपील करता हूं कि ट्रेनिंग सेंटर और अन्‍य आधे-अधूरे व‍िकास कार्यों को शीघ्र पूरा कराएं। यहां के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएं।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Dec 2024 5:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story