राजनीति: केजरीवाल ने 10 साल में झुग्गियों के लोगों को सिर्फ धोखा दिया वीरेंद्र सचदेवा

नई दिल्ली, 16 दिसंबर, (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के नेताओं ने झुग्गियों में प्रवास किया, तो आम आदमी पार्टी ने उन पर पैसे बांटने का आरोप लगाया।
‘आप’ के इस आरोप पर दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “यह उनका पुराना पैतरा है। हमने पूरी रात प्रवास किया है, वहां पर मीडिया वाले भी थे। अरविंद केजरीवाल के सामने दिक्कत यह है कि छोटे-छोटे लालच में वह जो वोट बैंक बांधते थे, अब वह उनसे दूर भाग रहा है। झुग्गी झोपड़ी के लोग भी समझते हैं कि अरविंद केजरीवाल ने उनके साथ धोखा किया है। यहां बिजली के बिल ज्यादा आ रहे हैं, पीने के लिए गंदा पानी मिल रहा है। टॉयलेट की हालत खराब है। झुग्गियों में यह लोग कैसे रह रहे हैं, मैं समझता हूं कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को एक दिन यहां गुजार कर देखना चाहिए।“
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "दिल्ली में ऑटो चालकों का एक बड़ा समूह है, वे शहर की धड़कन हैं। वे पूरी दिल्ली में घूमते हैं, लोगों से बात करते हैं, उनकी समस्याएं सुनते हैं, लेकिन उनके अपने मुद्दे कभी नहीं सुने जाते। पिछले 10 सालों में अरविंद केजरीवाल ने उन्हें धोखा दिया है। इसलिए हमने आज उन्हें भरोसा दिलाया है कि उनकी आजीविका में सुधार करना भाजपा की जिम्मेदारी है। अगर भाजपा सत्ता में आती है, तो वह उन सभी के जीवन में सुधार करेगी।"
रोहिंग्या पर पूछे गए सवाल पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “जो अवैध रूप से रह रहा है, उसे वापस भेजा जाएगा, तो इसमें बुराई क्या है। अरविंद केजरीवाल मुद्दों से ध्यान न भटकाएं भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बात करें।“
बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा, “कल शाम पीरागढ़ी में भाजपा के नेता 10 ट्रक भरकर सलवार-कमीज़, शॉल महिलाओं को बांटने के लिए लेकर आए। जल्द ही ये पैसे भी बांटेंगे। दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले सभी भाइयों-बहनों से मेरी अपील है कि भाजपा जो बांट रही है ले लो, लेकिन उन्हें वोट मत देना, क्योंकि एक सलवार-कमीज, शॉल और चंद पैसों से पांच साल का गुजारा नहीं चलेगा।“
परिवार का गुजारा अरविंद केजरीवाल की फ्री बिजली-पानी से, शानदार सरकारी स्कूलों, मोहल्ला क्लीनिकों से, महिलाओं की फ्री बस यात्रा से और अब महिलाओं को प्रतिमाह मिलने वाले 2100 रुपये से चलेगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Dec 2024 9:31 PM IST