अपराध: पटना में 'किंग्स ऑफ कालिया गैंग' के 10 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार बरामद

पटना, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार की पटना जिला पुलिस ने सोमवार को संगठन बनाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह 'किंग्स ऑफ कालिया गैंग' के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों के पास से पुलिस ने हथियार और बाइक भी बरामद की है।
पुलिस के मुताबिक, पटना के रूपसपुर थाने को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रुकनपुरा के पास एक आपराधिक संगठन 'किंग्स ऑफ कालिया गैंग' का अवैध हथियार के साथ शक्ति प्रदर्शन करने की योजना है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की।
इस कार्रवाई में आपराधिक संगठन के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से दो कट्टा, सात कारतूस, आठ मोबाइल एवं एक बाइक बरामद की गई।
पुलिस ने बताया कि यह गैंग संगठित तरीके से रंगदारी, कॉन्ट्रैक्ट किलिंग, लूट एवं डकैती जैसे कई घटनाओं में संलिप्त है। इस गैंग का लंबा आपराधिक इतिहास भी है।
दानापुर के सहायक पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पटना पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया, जिसमें बड़ी सफलता मिली है। सूचना मिली थी कि 'किंग्स ऑफ कालिया गैंग' के लोग शक्ति प्रदर्शन करेंगे और रील्स बनाएंगे। इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने कहा कि इनका संगठित गिरोह है। इनका आपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार किए गए सदस्यों में गैंग का मुख्य सरगना आदित्य सिंह, दीपू कुमार और खुशी पर पहले से ही केस दर्ज है।
उन्होंने कहा कि सभी गिरफ्तार आरोपियों की उम्र 20 से 24 वर्ष के बीच बताई जा रही है। गिरफ्तार लोगों में से कई पर पहले से ही डकैती, हत्या, लूट के आरोप हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी जुट रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Dec 2024 9:29 PM IST