क्रिकेट: इंग्लैंड में एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने आकाश दीप

इंग्लैंड में एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने आकाश दीप
भारतीय क्रिकेट टीम ने एजबेस्टन में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रन से हरा दिया है। भारत की इस जीत में तेज गेंदबाज आकाश दीप ने बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने मैच में कुल 10 विकेट लेकर टीम की जीत सुनिश्चित की।

नई दिल्ली, 6 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम ने एजबेस्टन में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रन से हरा दिया है। भारत की इस जीत में तेज गेंदबाज आकाश दीप ने बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने मैच में कुल 10 विकेट लेकर टीम की जीत सुनिश्चित की।

भारत को हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस हार की वजह कमजोर गेंदबाजी को माना गया। एजबेस्टन में भारतीय गेंदबाजी अलग ही रंग में दिखी। बुमराह की अनुपस्थिति में इसकी अगुवाई आकाश दीप ने की। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पहली पारी में चार विकेट और दूसरी पारी में छह विकेट लिए। यह पहला मौका था, जब आकाश दीप ने टेस्ट में पांच विकेट झटके।

आकाश ने मैच में कुल 10 विकेट अपने नाम किए। इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में एक मैच में 10 विकेट लेने वाले आकाश दीप दूसरे भारतीय गेंदबाज बने। उनसे पहले यह कारनामा चेतन शर्मा ने 1986 में किया था। उन्होंने भी एजबेस्टन में ही 10 विकेट झटके थे। उन्होंने भी पहली पारी में चार और दूसरी पारी में छह विकेट लिए थे।

चेतन शर्मा और आकाश दीप के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (9 विकेट, 2021), जहीर खान (9 विकेट, 2007), भागवत चंद्रशेखर (8 विकेट, 1971), मोहम्मद सिराज (8 विकेट, 2021), लाला अमरनाथ (8 विकेट, 1946) और कपिल देव (8 विकेट, 1982) हैं।

मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के 269 और रवींद्र जडेजा के 89 और यशस्वी जायसवाल के 87 रन के दम पर 587 रन बनाए थे। सिराज के छह और आकाश दीप के चार विकेट के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 407 पर समेट कर 180 रन की बढ़त ली थी। भारत ने दूसरी पारी में गिल के 161, रवींद्र जडेजा के 69 और पंत के 65 रन के दम पर छह विकेट पर 427 रन बनाकर पारी घोषित की थी और इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य दिया था। आकाश दीप के छह विकेट की बदौलत इंग्लैंड की टीम 271 रन पर आउट हो गई और 336 रन से मैच हार गई। भारत की इंग्लैंड पर टेस्ट में यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 July 2025 10:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story