अपराध: नोएडा जीएसटी धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 10 करोड़ का फर्जी इनवॉइस किया था तैयार

नोएडा जीएसटी धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 10 करोड़ का फर्जी इनवॉइस किया था तैयार
साइबर अपराधों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही साइबर क्राइम थाना नोएडा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये की जीएसटी धोखाधड़ी करने वाले एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है।

नोएडा, 6 सितंबर (आईएएनएस)। साइबर अपराधों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही साइबर क्राइम थाना नोएडा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये की जीएसटी धोखाधड़ी करने वाले एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर फर्जी इनवॉइस तैयार कर कंपनी से अवैध लाभ उठाने की कोशिश की थी। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अभिनव त्यागी है, जो मूल रूप से जनपद मुरादाबाद के ग्राम असालतपुर, थाना ठाकुरद्वारा का निवासी है। वर्तमान में वह ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी-2 के टावर आर 14जी एवन्यू में रह रहा था।

आरोपी के खिलाफ थाना साइबर क्राइम में मुकदमा दर्ज था। जिसमें गंभीर धाराओं के साथ आईटी एक्ट की धारा 66 सी भी शामिल है। जांच में सामने आया कि आरोपी ने कंपनी के अकाउंट सेक्शन में काम करते हुए इनकम टैक्स और जीएसटी पोर्टल का दुरुपयोग किया। उसने अपने साथी के साथ मिलकर करीब 10 करोड़ रुपये के फर्जी इनवॉइस तैयार किए और 1.8 करोड़ रुपये का जीएसटी क्लेम दाखिल कर धोखाधड़ी की।

पुलिस ने बताया कि मामले में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश अभी जारी है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने आरोपी के पास से 4 मोबाइल फोन, 8 सिम कार्ड, फर्जी दस्तावेज, एक लैपटॉप और एक मारुति सेलेरियो कार बरामद की है।

साइबर क्राइम थाना पुलिस ने आम जनता को सतर्क करते हुए कहा है कि किसी भी स्थिति में अपने ओटीपी या पोर्टल एक्सेस किसी अनजान व्यक्ति को न दें। साथ ही साइबर से जुड़ी किसी भी समस्या की शिकायत करने के लिए राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 या आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग करें। पुलिस अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि कंपनियों और आम नागरिकों को साइबर अपराधियों से बचाव के लिए जागरूक रहना होगा। सही समय पर शिकायत दर्ज कराने से ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 Sept 2025 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story