अपराध: एकतरफा प्यार में हत्या 10 महीने बाद टैटू के आधार पर हुई गिरफ्तारी

भिवंडी, 10 सितंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के भिवंडी में पुलिस ने 10 महीने बाद टैटू की पहचान कर हत्या के आरोपी राजू (24) को गिरफ्तार किया है। राजू ने 28 अक्टूबर 2024 को एकतरफा प्यार में अपने पड़ोस में रहने वाली नीतू भान सिंह (23) की हत्या कर दी थी।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनायक गायकवाड़ ने बताया कि यह वारदात लगभग 10 महीने पहले हुई थी और अब जाकर पुलिस को हत्यारे को पकड़ने में सफलता मिली है। हत्या के बाद फरार हुए आरोपी को उसके हाथ पर बने एक टैटू की मदद से इंदौर से गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि राजू को नीतू से एकतरफा प्यार था, लेकिन जब नीतू ने उससे प्यार करने से मना कर दिया तो राजू ने गुस्से में आकर नीतू पर सब्जी काटने वाले चाकू से कई वार किए, जिससे नीतू की मौके पर ही मौत हो गई।
इस दौरान जब नीतू की छोटी बहन रितु अपनी बहन को बचाने आई, तो आरोपी ने उसे भी चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। मृतका के पिता की शिकायत पर, शांतिनगर पुलिस ने आरोपी राजू के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी।
विनायक गायकवाड़ ने बताया कि हत्या के बाद से ही राजू लगातार अपनी जगह बदल रहा था और पुलिस को चकमा दे रहा था। वह कभी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में छिपता तो कभी मध्य प्रदेश चला जाता था।
उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज और अन्य जानकारी के आधार पर उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन वह अपना मोबाइल बंद कर बार-बार अपनी लोकेशन बदलता रहता था।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी इंदौर के देवास नाका इलाके में छिपा हुआ है। इसके बाद शांतिनगर पुलिस की टीम ने तुरंत इंदौर क्राइम ब्रांच से संपर्क किया और आरोपी की तस्वीर व ठिकाने की जानकारी साझा की। जब क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची, तो आरोपी ने खुद को 'सूरज' बताया।
गायकवाड़ ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम उसकी चालाकी को देखते हुए इस जांच में लग गई कि आरोपी के हाथ पर एक टैटू बना हुआ है। जब क्राइम ब्रांच ने उसके हाथ की जांच की, तो टैटू ने उसकी सही पहचान उजागर कर दी, जिसके बाद उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Sept 2025 8:24 PM IST