बिहार बेतिया भाजपा सांसद डॉ. संजय जायसवाल से मांगी गई 10 करोड़ रुपए की रंगदारी

बिहार बेतिया भाजपा सांसद डॉ. संजय जायसवाल से मांगी गई 10 करोड़ रुपए की रंगदारी
बिहार के बेतिया से बड़ी खबर सामने आई है। यहां के सांसद डॉ. संजय जायसवाल से अपराधियों ने दस करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है, जबकि रंगदारी नहीं देने पर उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई है।

बेतिया, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के बेतिया से बड़ी खबर सामने आई है। यहां के सांसद डॉ. संजय जायसवाल से अपराधियों ने दस करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है, जबकि रंगदारी नहीं देने पर उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई है।

जानकारी के अनुसार, 23 अक्टूबर को दो अलग-अलग नंबर से सांसद के फोन पर अपराधियों ने रंगदारी मांगी। सांसद ने शनिवार को नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। जांच में जुटी पुलिस ने जल्द अपराधियों को पकड़ने का दावा किया है।

पुलिस इस मामले में टीम बनाकर छापेमारी कर रही है। वहीं, सांसद के पुत्र डॉक्टर शिवम जायसवाल को मिली जान की धमकी के बाद पुलिस डिपार्टमेंट में हड़कंप का माहौल है।

बेतिया सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. संजय जयसवाल से रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी नहीं देने पर उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई है।

उन्होंने बताया कि नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। बहुत जल्द रंगदारी मांगने वाले अपराधी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस जल्दी खुलासा कर देगी।

सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि इस संबंध में बेतिया सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने बताया कि शुक्रवार को उनके नंबर पर दो अलग-अलग नंबरों से फोन आया, जिसमें उनसे 10 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है, जबकि रंगदारी की रकम नहीं देने पर बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई है।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस ने अपना होमवर्क कर लिया है, जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

बता दें कि हाल ही में बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल ने राजद को घेरते हुए विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोला था।

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, "तेजस्वी यादव को शहाबुद्दीन के जमाने की तरह बैलेट लूटने की आदत है। आजकल वह होता नहीं है। अब आमतौर पर ईवीएम से वोट होता है और आम नागरिक वोट देता है। ऐसे में जब तक बिहार में आम नागरिक वोट देगा, तब तक तेजस्वी यादव का सूपड़ा साफ होगा।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Oct 2025 10:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story