पंजाब तेज रफ्तार ट्राले ने रोडवेज बस में मारी टक्कर, 10 से ज्यादा यात्री घायल

पंजाब तेज रफ्तार ट्राले ने रोडवेज बस में मारी टक्कर, 10 से ज्यादा यात्री घायल
पंजाब के खन्ना में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। लुधियाना-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर मैकडॉनल्ड्स के पास यात्रियों से भरी पंजाब रोडवेज बस और एक तेज रफ्तार ट्राले में टक्कर हो गई। हादसे में 10 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत खन्ना सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

चंडीगढ़, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। पंजाब के खन्ना में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। लुधियाना-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर मैकडॉनल्ड्स के पास यात्रियों से भरी पंजाब रोडवेज बस और एक तेज रफ्तार ट्राले में टक्कर हो गई। हादसे में 10 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत खन्ना सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस लुधियाना से पटियाला की ओर जा रही थी। बस में ज्यादातर कॉलेज स्टूडेंट सवार थे, जो रोजाना इसी रूट से आते-जाते हैं। इसी दौरान सामने से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्राला अचानक डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में आ गया और सीधे बस से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे की सूचना मिलते ही सिटी थाना-2 खन्ना की पुलिस, सड़क सुरक्षा फोर्स और एंबुलेंस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। बचाव कार्य शुरू किया गया और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।

घटना के बाद नेशनल हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। लुधियाना और पटियाला की ओर जाने वाले वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को डायवर्ट किया और धीरे-धीरे आवागमन सामान्य किया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस जगह पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ट्राले के चालक की पहचान की जा रही है। हादसे के बाद वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्राले को जब्त कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचकर अपने परिजनों का हाल जानने में जुटे हैं। वहीं, स्थानीय प्रशासन ने घायलों को हर संभव सहायता और उचित इलाज देने का भरोसा दिया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Oct 2025 1:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story