बिहार विधानसभा चुनाव में 10 पुलिसकर्मी ड्यूटी से नदारद, कार्रवाई के आदेश जारी

बिहार विधानसभा चुनाव में 10 पुलिसकर्मी ड्यूटी से नदारद, कार्रवाई के आदेश जारी
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान पटना पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दूसरे चरण के मतदान (11 नवंबर) के लिए पटना जिला पुलिस बल से 3429 हवलदार और सिपाहियों को चुनाव ड्यूटी के लिए अलग-अलग जिलों में भेजा गया था, लेकिन इनमें से 10 पुलिसकर्मी अब तक ड्यूटी पर नहीं पहुंचे।

पटना, 9 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान पटना पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दूसरे चरण के मतदान (11 नवंबर) के लिए पटना जिला पुलिस बल से 3429 हवलदार और सिपाहियों को चुनाव ड्यूटी के लिए अलग-अलग जिलों में भेजा गया था, लेकिन इनमें से 10 पुलिसकर्मी अब तक ड्यूटी पर नहीं पहुंचे।

इस लापरवाही को लेकर पुलिस मुख्यालय ने सख्त रुख अपनाया है और सभी 10 पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई का आदेश जारी किया गया है।

बिहार पुलिस मुख्यालय ने 25 अक्टूबर को आदेश जारी किया था कि दूसरे चरण के मतदान (11 नवंबर) के लिए पटना जिले से कुल 3429 पुलिस बलों को चुनाव ड्यूटी के लिए विभिन्न जिलों में भेजा जाए। इसमें सीतामढ़ी के लिए 1153, गया के लिए 577, शिवहर के लिए 49, भागलपुर के लिए 578, जमुई के लिए 308, अरवल के लिए 67 और नवादा जिले के लिए 697 पुलिसकर्मियों की तैनाती तय की गई थी।

सीतामढ़ी जिले में भेजे गए 10 पुलिसकर्मी अब तक रिपोर्ट नहीं कर पाए हैं। इनमें रविकांत निर्ज, संजय कुमार, अमित कुमार, नेहा कुमारी, नीलम कुमारी, सपना कुमारी, स्मिता कुमारी, निशा कुमारी, रूबी कुमारी और चित्रा चंद्रवंशी शामिल हैं। इन लोगों ने मतदान ड्यूटी में हिस्सा नहीं लिया।

इस गैरहाजिरी को गंभीर मानते हुए पटना पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से इन सभी का वेतन रोकने का आदेश दिया है। साथ ही निर्देश दिया गया है कि इनके खिलाफ निलंबन, विभागीय कार्रवाई और प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की जाए।

पुलिस मुख्यालय का कहना है कि चुनाव जैसे संवेदनशील कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चुनाव ड्यूटी के दौरान अनुशासन तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई तय है। इस घटना से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और बाकी कर्मियों को भी स्पष्ट संदेश दिया गया है कि ड्यूटी में ढिलाई किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Nov 2025 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story