राष्ट्रीय: नोएडा 10 वर्ष बाद थाना फेस-2 पुलिस ने लापता बच्चे को सकुशल परिजनों से मिलवाया

नोएडा  10 वर्ष बाद थाना फेस-2 पुलिस ने लापता बच्चे को सकुशल परिजनों से मिलवाया
दस वर्ष बाद थाना फेस-2 पुलिस ने हरियाणा पुलिस की मदद से लापता बालक को सकुशल बरामद किया और परिजनों से मिलवाया। यह घटना वर्ष 2015 की है, जब 7 वर्षीय बच्चा थाना फेस-2 क्षेत्र स्थित ग्राम गेझा से खेलते समय लापता हो गया था।

नोएडा, 10 जून (आईएएनएस)। दस वर्ष बाद थाना फेस-2 पुलिस ने हरियाणा पुलिस की मदद से लापता बालक को सकुशल बरामद किया और परिजनों से मिलवाया। यह घटना वर्ष 2015 की है, जब 7 वर्षीय बच्चा थाना फेस-2 क्षेत्र स्थित ग्राम गेझा से खेलते समय लापता हो गया था।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 6 नवंबर 2015 को बालक लापता हो गया था और दो दिन बाद 8 नवंबर 2015 को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना फेस-2 में दर्ज कराई गई थी। कई वर्षों तक लगातार खोजबीन के बावजूद कोई ठोस सुराग नहीं मिला। अंततः 20 दिसंबर 2022 को विवेचना के आधार पर मामले की अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत की गई थी।

28 मई 2025 को थाना सूरजकुंड, फरीदाबाद (हरियाणा) में एक बालक के अपहरण की एफआईआर दर्ज हुई। सूरजकुंड पुलिस ने 2 जून 2025 को अपहृत बालक को सकुशल बरामद किया और अभियुक्त मंगल कुमार से पूछताछ की। पूछताछ में यह जानकारी सामने आई कि मंगल कुमार के पास एक और बच्चा है, जिसे नोएडा से लाया गया था, हालांकि बच्चे का नाम बदल चुका था।

सूरजकुंड पुलिस ने यह जानकारी थाना फेस-2 पुलिस को दी, लेकिन बच्चे के बदले नाम के कारण पहले की गुमशुदगी रिपोर्ट से उसे जोड़ा नहीं जा सका। उसके बाद, थाना फेस-2 पुलिस ने बच्चे को बुलाकर पूछताछ की और 10 वर्षों के अपराध रजिस्टर, याददाश्त रजिस्टर और गुमशुदा रजिस्टर का गहन अध्ययन किया। छह घंटे तक की इस जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि यह वही बच्चा है जिसकी गुमशुदगी 2015 में दर्ज की गई थी।

बरामद बच्चे को अपनी पहचान के बारे में तो जानकारी थी, लेकिन उसके परिजनों का संपर्क जानकारी नहीं थी। पुलिस ने एफआईआर में दर्ज मोबाइल नंबर के जरिए बच्चे के पिता के मित्र से संपर्क किया और उन्हें सूचना दी। बच्चे के माता-पिता, जो अब मैनपुरी में रहते थे, को सूचना दी गई कि उनका बच्चा मिल गया है। माता-पिता को पहले विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जब उन्होंने अपने बेटे की शारीरिक पहचान के निशान - दाहिने हाथ की उंगली कटी हुई और बायीं आंख के नीचे चोट का निशान - देखे, तो उनकी पहचान सुनिश्चित हो गई।

इसके बाद परिजनों ने बच्चे को देखकर पहचान लिया और गले लगकर भावुक हो गए। बालक को सीडब्लूसी (बाल कल्याण समिति) के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा और उसके बाद उसका बयान न्यायालय में दर्ज कराया जाएगा। उसके पिता और बच्चे का डीएनए मिलान भी किया जाएगा। थाना फेस-2 पुलिस द्वारा इस सफलता की सराहना की जा रही है, और डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने इस कार्यवाही में शामिल टीम को 25,000 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

--आईएएनएस

पीकेटी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Jun 2025 7:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story