Nagpur News: नहीं मिल रहा कृषि कर्ज, 21.94 प्रतिशत ही लोन दे पाए बैंक, किसान हो रहे परेशान

नहीं मिल रहा कृषि कर्ज, 21.94 प्रतिशत ही लोन दे पाए बैंक, किसान हो रहे परेशान
  • बैंकों का टालमटोल रवैया चिंताजनक
  • विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी के 30 जुलाई तक लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश
  • किसान विवश होकर साहूकारों से अधिक ब्याज पर पैसा ले रहे

Nagpur News मानसून ने प्रदेश में दस्तक दे दी है। खेतों में बुआई का कार्य जोरों पर है, परंतु इस महत्वपूर्ण समय में किसानों को खरीफ सीजन के लिए मिलने वाला कृषि कर्ज अभी तक नहीं मिल पाया है। आंकड़ों के हिसाब से राष्ट्रीयकृत, निजी और ग्रामीण बैंक सभी की लोन बांटने की स्थिति लगभग समान है, जबकि इनके कंधों पर सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दे रखी है। विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी ने 30 जुलाई तक लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन जानकार मानते हैं कि इस अवधि में इस लक्ष्य को पूरा करना लगभग असंभव है।

यह स्थिति चिंताजनक...

यह स्थिति न केवल चिंताजनक है, बल्कि किसानों के लिए आर्थिक संकट का कारण भी। किसानों को बुआई से पहले सरकार द्वारा घोषित कर्ज राशि मिलनी चाहिए थी, ताकि वे समय रहते बीज, खाद, कीटनाशक, डीजल आदि की व्यवस्था कर सकें। लेकिन बैंकों के टालमटोल रवैये, दस्तावेजों की कमी जैसे बहानों और लापरवाह कार्यशैली के कारण अब तक लाखों किसान कृषि कर्ज से वंचित हैं।

कर्ज का बोझ सहन नहीं कर पाते हैं किसान : कृषि कर्ज समय पर नहीं मिलने की स्थिति में किसान मजबूर होकर साहूकारों से अधिक ब्याज पर कर्ज लेते हैं। इनमें चक्रवृद्धि ब्याज का चक्र इस तरह काम करता है कि किसान की आर्थिक हालत और बिगड़ती जाती है। परिणामस्वरूप कर्ज का बोझ सहन न कर पाने के कारण कई किसान आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठाते हैं।

बैंकों ने नहीं पूरा किया अपना लक्ष्य : राज्य सरकार ने खरीफ सीजन के लिए बैंकों को कृषि कर्ज वितरण का एक निश्चित लक्ष्य सौंपा है। परंतु अब तक राष्ट्रीयकृत सहित निजी बैंक इस उद्देश्य का केवल 21.94 प्रतिशत ही पूर्ण कर पाए हैं। आंकड़ों से यह साफ होता है कि कुछ बैंक इस मुद्दे पर बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं।

विभागीय आयुक्त ने कहा, बैंकों की लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा : स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी ने सभी बैंकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे 30 जुलाई 2025 तक अपने-अपने कर्ज वितरण के लक्ष्यों को पूरा करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बैंकों की इस लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा।


Created On :   3 July 2025 10:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story