- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- GDCH के UG और PG विद्यार्थियों को...
Nagpur News: GDCH के UG और PG विद्यार्थियों को पुरस्कार, किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

- वैज्ञानिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन
- अंतरमहाविद्यालयीन गायन प्रतियोगिता आयोजित की
- GDCH नागपुर की टीम विजेता घोषित हुई
Nagpur News. GDCH नागपुर के स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) विद्यार्थियों ने वैज्ञानिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। 19 अगस्त 2025 को रंजीत देशमुख डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर, नागपुर में इंटरकॉलेजिएट पोस्ट ग्रेजुएट सिम्पोजियम “इंटरलिंक 2025” का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में विदर्भ के विभिन्न दंत महाविद्यालयों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रस्तुतियाँ दो मुख्य श्रेणियों में आयोजित की गईं – मूल अनुसंधान और क्लिनिकल रिसर्च।
सरकारी दंत महाविद्यालय एवं अस्पताल, को क्लिनिकल श्रेणी में प्रथम पुरस्कार तथा मूल अनुसंधान श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। डॉ. वैभव कारेमोरे LINK प्रभारी के रूप में तथा डॉ. अक्षय ढोबले क्रमशः क्लिनिकल और अनुसंधान श्रेणी के चेयरपर्सन रहे, जिससे कार्यक्रम को मूल्यवान शैक्षणिक नेतृत्व मिला।
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने मेडिकल विद्यार्थियों के लिए IMA SA RE GA MA अंतरमहाविद्यालयीन गायन प्रतियोगिता आयोजित की। IMA हॉल में हुए इस कार्यक्रम में शहर के छह मेडिकल कॉलेजों ने भाग लिया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के 21वें संस्करण में GDCH नागपुर की टीम विजेता घोषित हुई।
राधिका ढोक को सर्वश्रेष्ठ गायिका का पुरस्कार मिला, जबकि सौम्या तिवारी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। कु. क्षितिजा मेगदे के गायन को निर्णायकों ने विशेष सराहना दी।
डॉ. वैभव कारेमोरे (महाविद्यालय समन्वयक), छात्र परिषद के डॉ. राकेश बहादुरे और डॉ. सूर्यकांत देवगडे ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया। अधिष्ठाता डॉ. मंगेश फडनाईक सहित सभी अधिकारी, कर्मचारी तथा UG और PG विद्यार्थी इस गौरव के लिए आभारी हैं।
Created On :   21 Aug 2025 6:14 PM IST