Nagpur News: जिला वार्षिक योजना : 1,327 करोड़ का बजट मंजूर ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था पर जोर

जिला वार्षिक योजना : 1,327 करोड़ का बजट मंजूर ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था पर जोर
  • पिछली बार से अधिक निधि

Nagpur News पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर जिले में विकास कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। महानगर के बढ़ते विस्तार और ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों की महानगर आने-जाने की आवश्यकता को देखते हुए, संपूर्ण सार्वजनिक परिवहन सुविधा स्थापित की जाएगी। पालकमंत्री बावनकुले नियोजन भवन में हुई जिला नियोजन समिति (डीपीसी) की बैठक में बोल रहे थे।

सार्वजनिक परिवहन : उन्होंने कहा कि शिक्षा और रोजगार के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से विद्यार्थी और नागरिक बड़ी संख्या में महानगर में आना-जाना करते हैं। वर्तमान में मेट्रो, मनपा, एसटी निगम की बसों द्वारा सार्वजनिक परिवहन सुविधा प्रदान की जाती है। ग्रामीण क्षेत्रों को इस परिवहन सुविधा से अधिक योजनाबद्ध तरीके से जोड़ने की आवश्यकता है। मनपा, नागपुर महानगर विकास प्राधिकरण, एसटी महामंडल और मेट्रो के समन्वय से अधिक और बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की योजना बनाने के निर्देश दिए।

स्थानीय खरीदी : जिला वार्षिक और अन्य योजनाओं के माध्यम से कार्यालय सुविधाओं के लिए विभिन्न सामग्रियों और उपकरणों की ख़रीदी ‘जेम्स’ यानी सरकारी ई-मार्केट प्लेस के माध्यम से की जाती है। लेकिन हाल ही में ‘जेम्स’ के माध्यम से ख़रीदी गई सामग्रियों की दरें स्थानीय अधिकृत कंपनियों की तुलना में अधिक देखी जा रही हैं। ऐसे में ‘जेम्स’ से सस्ती दर होने पर टेंडर प्रक्रिया कर स्थानीय स्तर पर खरीदारी की जा सकती है।

आंगनवाड़ी : संबंधित विभाग प्रमुखों को महानगर पालिका, नगर परिषद और नगर पंचायत क्षेत्रों में स्थित आंगनवाड़ियों को बेहतर बनाने पर ध्यान देने के निर्देश दिए। जिला परिषद के अंतर्गत आने वाली एआई वाली आंगनवाड़ियों की तर्ज पर आंगनवाड़ियों का निर्माण किया जाना आवश्यक है।

सिंचाई : ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि क्षेत्र को पर्याप्त बिजली और सिंचाई सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जल संरक्षण पर जोर दिया जाएगा। जिन क्षेत्रों में भूजल स्तर 800 फीट से ऊपर चला गया है, वहां कुशल सौर पंप सहित अन्य विकल्पों पर विचार किया जाएगा। नहरों की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए, जिले में पेंच परियोजना की सभी नहरों के लिए एक व्यापक योजना तैयार की जाएगी और जिले में कृषि क्षेत्र के लिए सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा।

जिप की स्कूलों को खेल सामग्री का वितरण : खनन विभाग के अंतर्गत स्वीकृत निधि से जिले के 121 जिला परिषद स्कूलों को 3-3 लाख रुपये की खेल सामग्री वितरण का शुभारंभ किया गया। पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने प्रतिनिधिक रूप में 10 स्कूलों को खेल सामग्री वितरित की गई।

जिला वार्षिक योजना 2024-25 के अंतर्गत सामान्य योजना, अनुसूचित जाति उप-योजना, जनजाति घटक कार्यक्रम की योजनाओं हेतु कुल 1,219 करोड़ रुपये के खर्च को मंजूरी दी गई। प्राप्त प्रावधान में से मार्च, 2025 के अंत तक 1,218 करोड़ 83 लाख 21 हजार रुपये की निधि खर्च हो चुकी हैं। उक्त खर्च को मंजूरी प्रदान की गई है।

जिला वार्षिक योजना 2025-26 के अंतर्गत सामान्य योजना हेतु कुल 1,327 करोड़ रुपये का खर्च स्वीकृत किया गया है, जिसमें सामान्य योजना हेतु 1,47 करोड़, अनुसूचित जाति उप-योजना हेतु 195 करोड़ तथा जनजाति घटक कार्यक्रम हेतु 85 करोड़ शामिल हैं। इसमें से 30 प्रतिशत निधि प्राप्त हो चुकी है।


Created On :   19 Aug 2025 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story