Nagpur News: बावनकुले ने कहा - निकाय चुनाव के लिए मतदाता सूची को कांग्रेस जांच लें

बावनकुले ने कहा - निकाय चुनाव के लिए मतदाता सूची को कांग्रेस जांच लें
  • पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का बयान
  • निकाय चुनाव के लिए मतदाता सूची को कांग्रेस जांच लें

Nagpur News. मतदाता सूची पर उठाये जा रहे सवालों के बीच पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कांग्रेस को चुनौती दी है कि वह मतदाता सूची को जांच लें। बावनकुले ने कहा है-विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची के आधार पर ही स्थानी निकाय चुनाव होगा। कांग्रेस नेताओं के आक्षेप हो तो अभी चुनाव आयोग के पास दर्ज कराएं। अन्यथा चुनाव परिणाम आने के बाद मतदाता सूची को गलत ठहराने लगेंगे। बावनकुले ने पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय मतदाता सूची घोषित की जाती है। उसी समय आक्षेप के लिए समय दिया जाता है। विधानसभा चुनाव में राज्य में 1 लाख बूथ पर सूची लगायी गई थी। उस समय किसी कांग्रेस नेता ने आक्षेप नहीं लिया। चुनाव के समय भी अाक्षेप नहीं लिया। चुनाव के 7 माह बाद राहुल गांधी ने आक्षेप लिया है। राज्य में कांग्रेस के 32 लोकसभा सदस्य चुने गए तब भी किसी ने आक्षेप नहीं लिया था। भाजपा की जीत पर ही कांग्रेस आक्षेप लेती है। बावनकुले ने कहा-लाडली बहन व किसानों के बिजली बिल माफ करने का लाभ भाजपा को मिला। कामठी विधानसभा क्षेत्र में 17 हजार बूथ लगाए गए। नए मतदाता पंजीयन कराए गए। उससे 34 हजार मतदाता बढ़े।

मामला दर्ज

बावनकुले ने कहा कि छत्रपति संभाजीनगर में उनके नाम पर धोखाधडी करनेवाले व्यक्ति पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा तहसीलदार की कुर्सी पर बैठकर गीत गानेवाले को निलंबित किया गया है। राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारी चल रही है। जहां महायुति में गठबंधन नहीं होगा वहां मैत्रीपूर्ण चुनाव लड़ा जाएगा। इस चुनाव का निर्णय स्थानीय स्तर पर लिया जाएगा। राज्य में जहां औसत से अधिक बारिश हुई है वहां पंचनामा तैयार कर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के मानक के अनुसार नुकसान भरपाई देने के निर्देश दिए गए हैं। नंदूरबार सहित अनेक आदिवासी जिले में धर्मांतरण के उद्देश्य से तैयार किए गए अनाधिकृत चर्च को हटाने के निर्देश दिए गए हैं।

Created On :   17 Aug 2025 7:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story