New Delhi News: भास्कर समूह के रेडियो नेटवर्क का दायरा बढ़ा, अब नए 44 शहरों के श्रोता सुनेंगे

भास्कर समूह के रेडियो नेटवर्क का दायरा बढ़ा, अब नए 44 शहरों के श्रोता सुनेंगे
  • MY FM 14 और नए शहरों में अब 44 शहरों के श्रोता सुनेंगे
  • विस्तार रहा महत्वपूर्ण
  • भास्कर समूह के रेडियो नेटवर्क का दायरा बढ़ा

New Delhi News. दैनिक भास्कर समूह के रेडियो नेटवर्क MY FM को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित प्राइवेट एफएम रेडियो फेज-3 ई-ऑक्शन में 14 नए शहरों का लाइसेंस मिला है। माय एफएम को इस ऑक्शन में सबसे ज्यादा शहर मिले हैं। इसके साथ ही MY FM की पहुंच अब 30 से बढ़कर 44 शहरों तक हो गई है। MY FM नेटवर्क के 14 नए शहर- राजस्थान में भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर, पाली, सीकर और अलवर होंगे। वहीं गुजरात में भुज, गांधीधाम के साथ ही केंद्र शासित क्षेत्र दमन के श्रोता भी अब माय एफएम सुनेंगे। हरियाणा में पानीपत, रेवाड़ी, रोहतक और अंबाला नए स्टेशन जुड़े हैं। मप्र के रीवा व रतलाम भी माय एफएम के नेटवर्क से जुड़ गए हैं। इन 14 नए शहरों के माय एफएम रेडियो स्टेशन इस साल के अंत तक शुरू हो जाएंगे।

विस्तार इसलिए महत्वपूर्ण

रेडियो आज भी रोजमर्रा की जानकारी, मनोरंजन और इमरजेंसी संदेशों के लिए सबसे भरोसेमंद माध्यमों में से एक है। युवाओं में यह तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। 2006 से MY FM ने टियर-2/3 शहरों में लोगों की पसंद को ध्यान में रखकर श्रोताओं को जोड़ा है। अब 14 नए शहरों में विस्तार के साथ ही MY FM श्रोताओं तक और अधिक विश्वास के साथ जुड़ेगा।

Created On :   17 Aug 2025 6:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story