- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- चोरी करने आता था गोवा से नागपुर ,...
Nagpur News: चोरी करने आता था गोवा से नागपुर , फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य के घर में हुई चोरी का पर्दाफाश

Nagpur News गिट्टीखदान थानांतर्गत फार्मेसी कॉलेज के प्रिंसीपल जेकब कुरीयन जामतील (54) प्लाॅट नं. 52, 53/ए, गांधी ले-आऊट, जाफर नगर, नागपुर निवासी के घर में हुई 8.85 लाख रुपए की चोरी का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस ने गोवा के एक चोर को गिरफ्तार किया है, जो प्राचार्य के घर में चोरी की थी। वह गोवा से आकर नारी रोड पर म्हाडा क्वार्टर में किराए से कमरा लेकर रहता था। वह गोवा से आने के बाद किराए के मकान में रहकर चोरियां करता था।
आरोपी पॉल चिमा है, यह गोवा का मूल निवासी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेकब कुरीयन जामतील के घर में 20 से 31 अक्टूबर के दरमियान चोरी हो गई थी। इस दौरान वह घर को ताला लगाकर परिवार के साथ केरल गए थे। मौका पाकर आरोपी ने अलमारी से नकद 2 लाख रुपए व सोने के विविध गहने सहित करीब 8.85 लाख रुपए का माल चुरा ले गया था। गिट्टीखदान पुलिस ने तकनीक व गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी पाॅल राजेन्द्रसिंह चिमा 32 वर्ष, घर नं. 68, काेसायलीम, मुरूमगांव, दक्षिण गोवा निवासी को धरदबोचा।
पुलिस उपायुक्त नित्यानंद झा और सहायक पुलिस आयुक्त सुनीता मेश्राम के मार्गदर्शन व गिट्टीखदान के वरिष्ठ थानेदार कैलास देशमाने के नेतृत्व में द्वितीय पुलिस निरीक्षक प्रशांत पांडे, सहायक पुलिस निरीक्षक निचेतन बोरखडे, उपनिरीक्षक विनाेद खाडे, हवलदार रविन्द्र भुजाडे, विश्वास बलादे, दिनेश आगरकर, दयाशंकर बिसेन्द्र, विशाल नांदेकर, सचिन खडसे, आकाश लोथे, नागनाथ कोकरे, नितीश वाकडे, घनश्याम बोरकर, राहुल पांडे व अविनाश पांडे ने कार्रवाई की।
Created On :   6 Nov 2025 2:11 PM IST















