- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- चुनावी महासंग्राम , अध्यक्ष पद को...
Nagpur News: चुनावी महासंग्राम , अध्यक्ष पद को लेकर दिग्गजों में टक्कर

- भाजपा से चरडे तो आघाड़ी से झाड़े, काकड़े और थोराने की दावेदारी का अनुमान
- बसपा, वंचित की उपस्थिति से त्रिकोणीय मुकाबला
Nagpur News वाड़ी नगर परिषद चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होते ही राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। नगराध्यक्ष पद के लिए इस बार कई दिग्गज मैदान में उतरने की तैयारी में हैं। कौन बनेगा वाड़ी का नया अध्यक्ष, इसे लेकर सभी राजनीतिक दलों में घमासान जारी है।
भाजपा के संभावित चेहरे : फिलहाल भाजपा की ओर से नरेश चरडे, पुरुषोत्तम रागीट, आनंदबाबू कदम, कैलाश मंथपुरवार, केशव बांदरे, पुरुषोत्तम लिचडे और दिनेश कोचे जैसे नामों की चर्चा है। इनमें नरेश चरडे का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है। वे पूर्व सरपंच व नगर परिषद के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। हालांकि जनता के बीच अब नए चेहरों की मांग भी उठ रही है। पार्टी नए चेहरे पर दांव खेले तो परिणाम दिलचस्प हो सकते हैं, लेकिन चरडे का संगठन में कद देखते हुए उन्हें टिकट मिलने की संभावना प्रबल है।
यह भी पढ़े -नए ग्रुप ने मारी बाजी वर्चस्व वाले भी पिछड़े , मौदा, रामटेक के रेत घाट 18-18 करोड़ में नीलाम
महाविकास आघाड़ी में समीकरण : कांग्रेस, राष्ट्रवादी काँग्रेस (शरद पवार) और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गट) की आघाड़ी यदि एकजुट होकर चुनाव लड़ती है, तो भाजपा को कड़ी टक्कर मिल सकती है। कांग्रेस से प्रकाश कोकाटे, शैलेश थोराने और अश्विन बैस का नाम चर्चा में है। युवाओं में अश्विन बैस की लोकप्रियता अधिक है, लेकिन जातीय समीकरणों को देखते हुए पार्टी शैलेश थोराने को आगे कर सकती है, क्योंकि वे तेली समाज से आते हैं। थोराने के पिता की छवि शहर में दमदार थी और भाई भी उपनगराध्यक्ष रह चुके हैं।
राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गट) से पूर्व नगराध्यक्ष प्रेमनाथ झाडे, पप्पू जयस्वाल, शाम मंडपे और चंद्रशेखर येवले के नाम सुर्खियों में हैं। इनमें प्रेम झाड़े का अनुभव और राजनीतिक पकड़ मजबूत मानी जा रही है। शिवसेना (उद्धव ठाकरे गट) से हर्षल काकड़े और मधु मानके पाटील दावेदार बताए जा रहे हैं। हर्षल काकड़े युवाओं में लोकप्रिय हैं और उनके साथ कई समाजों का समर्थन जुड़ा हुआ है। यदि महाविकास आघाड़ी एकजुट रहती है, तो भाजपा के सामने सबसे मजबूत चुनौती हर्षल काकडे, शैलेश थोराने और प्रेमनाथ झाडे में से किसी एक की हो सकती है।
Created On :   6 Nov 2025 1:24 PM IST














