- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 01लीटर असली शराब की बोतल से बनाते...
Nagpur News: 01लीटर असली शराब की बोतल से बनाते थे 7 बोतल नकली विदेशी शराब

Nagpur News महंगी विदेशी ब्रांड की सीलबंद बोतलों से शराब चुराकर उसे दूसरी बोतलों में भरकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पता चला है कि यह गिरोह एक लीटर असली शराब की बोतलों से थोड़ी-थोड़ी शराब निकालकर 7 बोतल नकली शराब बनाकर वाइन शॉप और बार में बेचा करता था। असली शराब की बोतल भरने के लिए पानी और केमिकल्स का उपयोग करते थे।
यह हैं आरोपी : गिरोह में शामिल आरोपी महेंद्र रामभाऊ बांबल (43), गुलशन नगर, कलमना, निखिल उर्फ निक्कू राजू नाटकर (28), ओम साईं नगर, कमलना, नारायण उर्फ बंटी बंडूजी मोथरकर (35), कलमना, पवनगांव रोड, इब्राहिम बब्बू खान पठान (40), भांडेवाड़ी, राेशन राकेश शाहू (34), न्यू गणेश नगर, कलमना, गजेंद्र तिजुराम शाहू (36), भवानी नगर, पुनापुर मार्ग, कलमना और मनीराम उर्फ राहुल कोलेश्वर पासवान (25) गौसिया कॉलोनी, सक्करदरा निवासी को कलमना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इन बोतलों से निकालते थे शराब : आरोपियों का यह गिरोह असली शराब की बोतलों के ढक्कन खोलकर उससे शराब निकालते थे। इन बोतलों से कम से कम एक लीटर शराब निकालते थे और उसमें 7 बोतल शराब बनाकर उसे वाइन शॉप और बार में ले जाकर बेचते थे। इनकी कुछ बार और वाइन शॉप में काम करने वाले नौकरों से सेटिंग होती थी। मजे की बात तो यह है कि यह जिन असली शराब की बाेतलों से शराब निकाल कर नकली शराब बनाते थे, उन असली बोतलों में जितनी जगह शराब निकालकर खाली करते थे, उतनी जगह में पानी भर देते थे।
मिलाते थे केमिकल्स : शराब का रंग अलग न दिखे, इसलिए कुछ केमिकल्स भी मिला देते थे। यह अवैध धंधा आरोपियों का गिरोह न जाने कब से कर रहा था। इसकी राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के उड़नदस्ते को भी भनक नहीं लग सकी थी। इसके बारे में जैसे ही कलमना पुलिस को भनक लगी, वैसे ही दस्ते ने कार्रवाई कर उक्त 7 आरोपियों को धर-दबोचा।
Created On :   6 Nov 2025 1:05 PM IST















