- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- म्हाडा की नियुक्त एजेंसी ने 150...
Nagpur News: म्हाडा की नियुक्त एजेंसी ने 150 लाभार्थियों से की ठगी

Nagpur News महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) ने फ्लैटों की बिक्री के लिए नियुक्त एक निजी एजेंसी ने लाभार्थियों से पैसे तो वसूले, लेकिन उन्हें एक साल से आवास उपलब्ध नहीं कराया, इसमें नागपुर और विदर्भ के 150 लाभार्थी शामिल बताए जा रहे हैं। लाभार्थियों ने फ्लैटों के लिए राशि का भुगतान तो कर दिया, लेकिन एजेंसी ने लाभार्थियों ने भुगतान की गई राशि म्हाडा में जमा नहीं की। लाभार्थी परेशान हैं। म्हाडा ने मकान का कब्जा देने से भी इनकार कर दिया है। म्हाडा ने सितंबर 2025 में इस एजेंसी का अनुबंध समाप्त कर दिया है। इसके चलते सीताबर्डी थाने में एजेंसी के खिलाफ 17 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। सोमवार को लाभार्थी एजेंसी के कार्यालय गए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। एजेंसी प्रबंधक फरार हो गया है। अब म्हाडा के अधिकारियों ने भी हाथ खड़े कर लिया है।
17 शिकायतें दर्ज : सोमवार को पीड़ित लाभार्थियों ने एजेंसी के कार्यालय पर धावा बोल दिया, लेकिन उन्हें एजेंसी के निदेशक से उचित जवाब नहीं मिला। अब तक सीताबर्डी पुलिस ने एजेंसी के निदेशक के खिलाफ 17 शिकायतें दर्ज की गई हैं। उल्लेखनीय है कि, म्हाडा प्रबंधक ने एजेंसी के निदेशक के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है।
‘डील्स माई प्रॉपर्टी' की करतूत : पुलिस के अनुसार म्हाडा ने वर्ष 2022 में योजना के तहत लाभार्थियों को घर उपलब्ध कराने ‘डील्स माई प्रॉपर्टी' नामक एजेंसी नियुक्ति की। एजेंसी को घरों की बिक्री पर 3.50 प्रतिशत का कमीशन दिया था। जिन लोगों को घरों के लिए नंबर की आवश्यकता थी, उन्हें एजेंसी को अगली प्रक्रिया पूरी करने में मदद करनी थी। म्हाडा के कार्यादेश के अनुसार, एजेंसी किसी भी लाभार्थी से पैसा नहीं ले सकती थी। एजेंसी को लाभार्थियों को दस्तावेज तैयार करने से लेकर गृह ऋण दिलाने में मदद करनी थी, लेकिन एजेंसी ने सहयोग के लिए लाभार्थियों से पैसे वसूले। साथ ही फ्लैट वितरण के लिए भी पैसे वसूले। एजेंसी ने लाभार्थियों द्वारा जमा किए गए पैसे विभाग को हस्तांतरित नहीं किए। जिसके चलते प्रभावित लाभार्थी एक साल से म्हाडा और एजेंसी के कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं।
Created On :   5 Nov 2025 2:51 PM IST















