Nagpur News: अब घर बनाना और हो सकता है महंगा , बढ़ने वाले हैं रेट

अब घर बनाना और हो सकता है महंगा , बढ़ने वाले हैं रेट
रेत घाटों की नीलामी करीब 3 गुना ज्यादा कीमत पर

Nagpur News नागपुर जिले के 23 रेत घाटों की मंगलवार को नीलामी प्रक्रिया शुरू हुई। 23 रेत घाटों की अपसेट प्राइस 8.44 करोड़ रुपए थी। इसमें सावनेर सब-डिवीजन के 6, मौदा सब-डिवीजन के 9 और रामटेक सब-डिवीजन के 8 रेत घाट थे। मंगलवार को सावनेर सब-डिवीजन के रेत घाटों से नीलामी शुरू हुई। सावनेर के 6 रेत घाटों की शुरूआती कीमत 2.95 करोड़ रुपए थी। कदम दर कदम इसकी बोली बढ़ती गई और 7 करोड़ 88 लाख रुपए में इसके बिकने की जानकारी सामने आई। हालांकि किस कंपनी या ठेकेदार ने इसे खरीदा, इसका खुलासा नहीं हो पाया। लेकिन 2.95 करोड़ रुपए के रेत घाट 7.88 करोड़ यानी करीब 3 गुना महंगा बिकने से अब भविष्य में घर बनाने का सपना और कठिन होने का दावा किया गया है। रेत घाट महंगा बिकने से भविष्य में रेत की कीमतें भी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

कीमतें आसमान पर होंगी : फिलहाल मौदा और रामटेक सब-डिवीजन के रेत घाटों पर रात में भी नीलामी प्रक्रिया जारी थी। बताया गया कि सर्वर में खराबी आने के कारण मौदा और रामटेक की प्रक्रिया अटक गई है। यह प्रक्रिया अब बुधवार को पूरी होने का दावा किया गया है। हालांिक सावनेर सब-डिवीजन के रेत घाटों पर लगी कीमतों को देखकर अब मौदा और रामटेक के रेत घाटों की कीमतें भी आसमान छूने की आशंका जताई जा रही है। कीमतें जिस तरह आसमान छू रही है, उससे अब अन्य ठेकेदार मायूस बताए जा रहे हैं।

बोली करोड़ों से नीचे नहीं : नई रेत पॉलिसी बनने के बाद यह पहला मौका है, जब रेत घाटों की नीलामी हो रही है। अब एक-एक रेत घाट नहीं बिकेगा, संपूर्ण सब-डिवीजन के रेत घाट एक साथ खरीदने होंगे। इस कारण छोटे ठेकेदार इस प्रक्रिया से बाहर हो गए हैं। बड़े ठेकेदारों के एकाधिकार के कारण अब रेत घाटों की बोली करोड़ों से नीचे नहीं आ रही है।

पॉलिसी का विरोध ः नई रेत पॉलिसी में अनेक मापदंड जोड़ने को लेकर अब इसका विरोध भी देखा जा रहा है। सालाना 5 करोड़ का टर्नओवर और प्रति वर्ष 40 लाख रुपए आयकर भुगतान की वजह से इसने विरोध की जगह दी है। इसे लेकर भंडारा के सांसद प्रशांत पडोले और शिवसेना नेता नितिन तिवारी ने विभागीय आयुक्त से मिलकर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह बड़े ठेकेदारों को एकाधिकार देगा और छोटे लोग इस प्रक्रिया से बाहर होंगे। आने वाले समय में रेत घाटों पर अराजकता का माहौल रहेगा।


Created On :   5 Nov 2025 12:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story