- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- निर्माणाधीन सीमेंट रास्ते पर...
Nagpur News: निर्माणाधीन सीमेंट रास्ते पर दुर्घटना में बुजुर्ग की मौत, रास्ते का निर्माणकार्य मुसीबत का सबब

Nagpur News शहर के बेसा-पिपला रोड पर स्थित सिमेंट रास्ते के निर्माणकार्य के लिए पिछले दो साल से काम चल रहा है, लेकिन लोकनिर्माण विभाग से ठेका एजेंसी को भुगतान नहीं किया गया है। फंड की कमी होने से ठेका एजेंसी को काम को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए दबाव नहीं डाला जा रहा है। इतना ही नहीं पूरे इलाके में आधे अधूरे रास्ते पर चलनेवाले नागरिकों, बच्चों, महिलाओं आैर बुजुर्गों को खतरे झेलने पड़ रहे है। लोकनिर्माण विभाग से इस मामले में ठेका एजेंसी को निर्देश देने का दावा हो रहा है, लेकिन तमाम निर्देशों के बाद रास्ते पर गुजरनेवालों के लिए सुरक्षित यातायात संभव नहीं हो पा रहा है।
यह भी पढ़े -चोरी करने आता था गोवा से नागपुर , फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य के घर में हुई चोरी का पर्दाफाश
पिपला-खरसोली से कालाडोंगरी वड़द तक करीब 3 किमी लंबाई के राज्य महामार्ग क्रमांक 340 पर सिमेंट रास्ते का निर्माणकार्य प्रस्तावित किया गया है। साल 2023-24 में बजट फंड से लोकनिर्माण विभाग क्रमांक-2 ने करीब 14 करोड़ 78 लाख 7 हजार 781 रुपए की लागत से काम के लिए कोतवाल नगर की ठेका एजेंसी पी के कन्स्ट्रक्शन कंपनी को 16 फरवरी 2024 को कार्यादेश दिया। ठेका एजेंसी ने 30 फीसदी कम राशि अनुबंध किया है। कार्यादेश के तहत 18 माह के भीतर काम को पूरा करना था, लेकिन पिछले कई माह से सुस्त गति से काम जारी है। इतना ही नहीं ठेका एजेंसी की मनमर्जी से मुरूम डालकर समतल करने समेत अन्य कामों को अधूरे में छोड़ा जा रहा है। ऐसे में रोजाना अधूरे रास्ते पर वाहनचालक और नागरिक दुर्घटना का शिकार हो रहे है। आखिरकार बुधवार की देर शाम वाहन फिसलने से दो बुजुर्गों को भी दुर्घटना का शिकार होना पड़ा है। इसमें से एक बुजुर्ग की मौत भी हो गई है।
सड़क बनी में बुजुर्ग की मौत का कारण
ठेका एजेंसी से सुस्त गति से काम हो रहा है। बेसा-पिपला रोड पर दाहिने हिस्से में 70 फीट रास्ते को बंद कर रास्ते का काम किया जा रहा है। रास्ते के एकतरफा बंद होने से यातायात में नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार की देर शाम 8 बजे के दौरान रास्ते पर वाहन फिसलने से बुजुर्ग को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इलाके के पिरामिड सिटी-6 निवासी रंगराव पाटील अपने मित्र शाम नागदेव के साथ बुधवार की रात 8.30 बजे वाहन से जा रहे थे। आधे बंद रास्ते से गुजरते समय वाहन फिसलने से दोनों गिर गए। पीछे से आ रही कार ने रंगराव पाटील को कुचल दिया। अस्पताल लेकर जाते हुए रंगराव की मौत हो गई।
मार्च तक पूरा होगा रास्ता, सुरक्षा के निर्देश जारी
निर्माणाधीन रास्ते के लिए किश्तों में ठेका एजेंसी समय-समय पर फंड उपलब्ध कराया जा रहा है। ठेका एजेंसी को काम के दौरान पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करने का भी निर्देश दिया गया है। बुजुर्ग की दुर्घटना में मौत दुखद घटना है। ठेका एजेंसी को पर्याप्त इंतजाम करने को लेकर निर्देश दे रहे है। मार्च माह तक रास्ते के काम को पूरा कर लिया जाएगा। -ऋषिकेश राऊत, कार्यकारी अभियंता, लोकनिर्माण विभाग क्रमांक 2
Created On :   6 Nov 2025 4:48 PM IST














