- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अब तक गणेश मंडलों को नहीं मिली...
Nagpur News: अब तक गणेश मंडलों को नहीं मिली अनुमति, दो चरण में सत्यापन, देरी की संभावना

- ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू, फिर भी विलंब
- महानगरपालिका प्रशासन की ओर से गणेश मंडलों के लिए ऑनलाइन अनुमति प्रक्रिया आरंभ
Nagpur News. करीब 4 दिन पहले महानगरपालिका प्रशासन की ओर से गणेश मंडलों के लिए ऑनलाइन अनुमति प्रक्रिया आरंभ की गई है। इस पोर्टल पर पुलिस विभाग, यातायात विभाग, अग्निशमन दल की अनापत्ति प्रमाण-पत्र के साथ ही तत्काल ऑनलाइन अनुमति देने का दावा हुआ है।
214 आवेदन मिल चुके हैं : पिछले 4 दिन में ऑनलाइन पोर्टल पर शहर के सार्वजनिक मंडलों से करीब 214 आवेदन मिल चुके हैं, लेकिन इनमें से एक भी प्रस्ताव को अब तक अनुमति नहीं मिल पाई है। इन सभी आवेदनों में से अधिकंाश में पुलिस विभाग और यातायात विभाग की एनओसी प्रलंबित बनी हुई है।
अग्निशमन विभाग की 109 को एनओसी : मनपा के अग्निशमन विभाग से तत्काल पहल करते हुए 204 आवेदनों में 109 पर एनओसी प्रदान कर दी है, लेकिन पुलिस विभाग से अनापत्ति प्रमाण-पत्र नहीं मिलने से अंतिम अनुमति अटक गई है। मनपा के अधिकारियों का दावा है कि पुलिस विभाग से दो चरण में सत्यापन आर निरीक्षण के चलते देरी हो रही है, लेकिन सोमवार से नियमित रूप से अनुमति को प्रदान कर दिया जाएगा।
साेमवार से आएगी तेजी
महानगरपालिका के एक अधिकारी ने कहा-पुलिस विभाग से दो चरण में सत्यापन की प्रक्रिया होती है। गणेश मंडल के आवेदन को आनलाइन मिलने के बाद पुलिस का खुफिया विभाग प्रत्यक्ष निरीक्षण कर मंडप के स्थान समेत दस्तावेजों का निरीक्षण करते है। इसके बाद संबंधित पुलिस स्टेशन से भी सत्यापन पूरा होने के बाद पुलिस विभाग ने अनापत्ति प्रमाणपत्र को जारी किया जाता है। ऐसे में समय लग रहा है, लेकिन सोमवार से नियमित रूप से प्राथमिकता से अनुमति को प्रदान कर दिया जाएगा।
इस बार स्वच्छता और मंडप शुल्क नहीं: गणेशोत्सव के लिए 10 दिन से भी कम समय रह गया है। मनपा प्रशासन की ओर से सार्वजनिक गणेश मंडलों के लिए ऑनलाइन अनुमति देने की प्रक्रिया आरंभ की गई है। स्थानीय निकायों के चुनावों को देखते हुए स्वच्छता और मंडप शुल्क नहीं लिया जा रहा है।
Created On :   17 Aug 2025 7:28 PM IST