- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पालकमंत्री बावनकुले ने जनसंवाद...
Nagpur News: पालकमंत्री बावनकुले ने जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को समझा, कहा - समाधान किया जाएगा

- समस्याओं का समाधान किया जाएगा
- पालकमंत्री बावनकुले ने जनसंवाद कार्यक्रम में आश्वासन दिया
- विविध मांगों के 280 निवेदन स्वीकार किए गए
Nagpur News. राजस्व मंत्री एवं पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने जनसंवाद कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों जैसे बुजुर्गों, महिलाओं, छात्रों, विकलांगों, तृतीयपंथी लोगों की समस्याओं को जाना। उनके निवेदन स्वीकार किए और समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।
नियोजन भवन में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में नागपुर, वर्धा, चंद्रपुर, भंडारा, गढ़चिरोली और अमरावती जिलों के नागरिकों ने राजस्व मंत्री श्री बावनकुले से मुलाकात की। इस अवसर पर 280 लिखित निवेदन स्वीकार किए गए। इस अवसर पर नागरिकों ने व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर बातचीत की। अपनी समस्याओं, परेशानी और मांगें लिखित रूप में प्रस्तुत किए।
विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों ने भी राजस्व मंत्री श्री बावनकुले से मुलाकात कर समस्याआें पर चर्चा की। मांगों के निवेदन सौंपे। उन्होंने उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को लोगों की समस्याओं और मांगों को समझने और उन पर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने मामलों को कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को भेजने के निर्देश दिए। पालकमंत्री बावनकुले समय-समय पर जनसंवाद कार्यक्रम लेकर जनता की समस्याएं सुनकर उसका निराकरण करते है। पिछली बार जनसुनवाई में आई कितनी शिकायतों का निपटारा हुआ, इसकी भी समीक्षा की जाती है।
Created On :   17 Aug 2025 7:33 PM IST