- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 19 अगस्त से आरएसएस की दो दिवसीय अहम...
New Delhi News: 19 अगस्त से आरएसएस की दो दिवसीय अहम बैठक, ट्रंप के टैरिफ बम पर होगी चर्चा

- ट्रंप के ‘टैरिफ बम’ पर चर्चा करेंगे संघ के दिग्गज
- आरएसएस की दो दिवसीय अहम बैठक
New Delhi News. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारतीय उत्पादों पर भारी भरकम 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बाद अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) भी सक्रिय हो गया है। इसके मद्देनजर आरएसएस ने 19 व 20 अगस्त को दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है, जिसमें टैरिफ पर आगे की रणनीति तय होगी और केन्द्र सरकार को संबंधित सिफारिशें भेजी जाएगी। जानकारी के अनुसार इस दो दिवसीय बैठक की अध्यक्षता संघ प्रमुख मोहन भागवत करेंगे। बैठक में सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले सहित सभी छह सह सरकार्यवाह और अखिल भारतीय अधिकारी की मौजूदगी रहेगी।
सूत्र बताते हैं कि इस बैठक में अमेरिकी टैरिफ नीति से भारत की अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों पर विस्तार से चर्चा होगी। इस पर विचार किया जाएगा कि ट्रंप की घोषणा से भारतीय व्यापारियों पर क्या बोझ पड़ेगा और इस बोझ को कम करने के लिए क्या विकल्प अपनाया जा सकता है। बैठक में हुए विचारविमर्श के निष्कर्षों के आधार पर केन्द्र सरकार को सिफारिशें भेजी जाएगी। बैठक में केन्द्र सरकार और भाजपा के कुछ चेहरे भी शामिल हो सकते हैं। साथ ही संघ के आनुषंगिक संगठनों स्वदेशी जागरण मंच, लघु उद्योग भारती, सहकार भारती, भारतीय मजदूर संघ आदि के नेता भी हिस्सा ले सकते हैं।
Created On :   17 Aug 2025 5:02 PM IST