- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और विश्व हिंदू...
Nagpur News: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा

- महाकाली और हनुमानजी की सजीव झांकियां
- गोंडी नृत्य, स्त्रीशक्ति जागरण झांकियां
Nagpur News. विश्व हिंदू परिषद 17 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और संगठन के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा निकालने जा रही है। संस्था की स्थापना साल 1964 में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन हुई थी और संगठन पिछले 61 वर्षों से हिंदू धर्म के लिए कार्यरत है। इस वर्ष भी शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए समितियों की चार बैठकें आयोजित की गईं, जिनमें महानगर, जिला, प्रखंड, मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। शोभायात्रा का शुभारंभ धंतोली स्थित गोपालकृष्ण मंदिर गौरक्षण सभा से दोपहर 4 बजे मुख्य रथ पूजन के साथ होगा। शोभायात्रा में 50 से अधिक आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी, जिनमें संत ज्ञानेश्वर महाराज पर आधारित झांकी, महाकाली और हनुमानजी की सजीव झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र होंगी।
गोंडी नृत्य, स्त्रीशक्ति जागरण विषयक झांकियां, ढोल-ताशा पथक, लेझिम पथक, शियाकालीन युद्धकला का प्रदर्शन और 101 मंगल कलशधारी युवतियां भी शामिल होंगी। गीता मंदिर में नंदोत्सव के साथ शोभायात्रा का समापन होगा। अनुमान है कि इस आयोजन में 40 हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल होंगे। विभिन्न व्यापारी संगठन और सामाजिक संस्थाएं भी शोभायात्रा में सहभागी होंगी। प्रांत अध्यक्ष सुदर्शन शेंडे, प्रांत मंत्री प्रशांत तितरे, शोभायात्रा समिति अध्यक्ष नंदकिशोर दंडारे, संयोजक भैय्याजी चौबे, गोल्डी तुली ने अपील की कि ज्यादा से ज्यादा भक्त आयोजन में शामिल हों।
खास जानकारी
आयोजन तिथि : 17 अगस्त 2025 (रविवार)
स्थान : नागपुर, गोपालकृष्ण मंदिर गौरक्षण सभा, धंतोली से प्रारंभ
समय : दोपहर 4.00 बजे मुख्य रथ पूजन से शुरुआत
विशेष आकर्षण का केंन्द्र
50 से अधिक सांस्कृतिक व धार्मिक झांकियां
संत ज्ञानेश्वर महाराज र आधारित झांकी (750 वर्ष पूर्ण होने पर)
महाकाली और हनुमानजी की सजीव झांकियां
गोंडी नृत्य, स्त्रीशक्ति जागरण झांकियां
ढोलताशा पथक, लेझिम पथक
शियाकालीन युद्धकला का प्रदर्शन
101 मंगल कलशधारी युवतियां
शोभायात्रा का समापन गीता मंदिर में नंदोत्सव के साथ होगा। इसका मार्ग भी जारी किया गया है।
धंतोली गौरक्षण सभा → लोकमत चौंक → पंचशील चौंक → झांसी रानी चौंक → वेरायटी चौंक → बर्डी मेन रोड → लोहापुल → कॉटन मार्केट चौंक → गीता मंदिर।
Created On :   16 Aug 2025 8:49 PM IST