Nagpur News: देशभक्ति के रंग में सराबोर हुई संतरानगरी, स्वतंत्रता दिवस पर मपना के खास आयोजन

देशभक्ति के रंग में सराबोर हुई संतरानगरी, स्वतंत्रता दिवस पर मपना के खास आयोजन
  • हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत रैली
  • 1.50 लाख पौधारोपण का लक्ष्य

Nagpur News. महानगरपालिका द्वारा मिशन राजपथ के तहत 15 अगस्त की सुबह 8 बजे फुटाला तालाब परिसर में भव्य देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सुबह 8 बजे से 10 बजे तक ढोल-ताशा पथक की प्रस्तुति, 22 फीट ऊंचे राष्ट्रध्वज का आरोहण, सांस्कृतिक लेजिम पथक, फ्लैश मॉब डांस, शिवकालीन अखाड़े का प्रदर्शन, स्काउट-गाइड परेड, राष्ट्रध्वज को अश्व सलामी और संविधान का वाचन होगा। इसके पश्चात सुबह 10:30 बजे सामूहिक राष्ट्रगीत गाया जाएगा। नागरिकों से इन कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक शामिल होने का आह्वान किया गया है।

‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत रैली

  • केंद्र सरकार के हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत, महानगरपालिका के धंतोली ज़ोन द्वारा बुधवार को भव्य रैली निकाली गई।
  • जीवन शिक्षण विद्यालय परिसर से शुरू हुई इस रैली में विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता सेनानियों और सैनिकों की वेशभूषा धारण कर नागरिकों को देशभक्ति का संदेश दिया।
  • सार्वजनिक स्थानों पर शहीदों और वीर सैनिकों की स्मृति में नागरिकों से स्वच्छता का संकल्प लेने और घर-घर तिरंगा फहराने का आग्रह किया गया। साथ ही स्वच्छता को जन-जन तक पहुँचाने का संदेश भी दिया गया।

1.50 लाख पौधारोपण का लक्ष्य

केंद्र सरकार के एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के तहत, राज्य सरकार द्वारा हरित महाराष्ट्र – समृद्ध महाराष्ट्र पहल शुरू की गई है। इसके अंतर्गत महानगरपालिका के धरमपेठ ज़ोन में, शिवाजीनगर उद्यान में मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी सहित अधिकारियों ने पौधारोपण किया। इसके बाद ट्री बैंक अभियान का शुभारंभ हुआ, जिसके तहत शहर के नागरिकों को 1.50 लाख पौधे नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे।

इस अवसर पर उपायुक्त गणेश राठोड, सहायक आयुक्त स्नेहलता कुंभार, कार्यकारी अभियंता राजेंद्र राठोड, मनोज गद्रे, उद्यान अधीक्षक अमोल चौरपगार, मनपा के ब्रांड एम्बेसडर कौस्तुभ चटर्जी तथा गांधीनगर स्थित वाल्मिकीनगर हिंदी माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे।

Created On :   13 Aug 2025 6:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story