'साइक्लोथॉन 2025': नर्मदा को स्वच्छ बनाने के लिए दैनिक भास्कर जबलपुर, नागपुर ग्रुप की पेशकश, 17 अगस्त को होगा 'साइक्लोथॉन 2025'

  • जबलपुर में 'साइक्लोथॉन 2025' का आयोजन
  • हर उम्र के लोग ले सकते हैं हिस्सा
  • विजेताओं को मिलेंगे शानदार गिफ्ट्स

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। दैनिक भास्कर जबलपुर, नागपुर ग्रुप ने 'साइक्लोथॉन 2025' का भव्य आयोजन करने जा रहा है। इसका उद्देश्य नर्मदा को स्वच्छ और जबलपुर को भरा-परा बनाना है। ‘साइक्लोथॉन 2025’ का आयोजन 17 अगस्त (रविवार) को सुबह 7 बजे रानीताल स्टेडियम, जबलपुर में किया गया है। बच्चे, युवा या बुजुर्ग, उम्र चाहे जो भी हो, आप इसमें भाग ले सकते हैं। चिंता मत करिए रेडिस्ट्रेशन बिलकुल मुफ्त है। आपको पता है सबसे ज्यादा एक्साइटिंग चीज क्या है? वो ये कि विजेताओं को सुंदर-सुंदर पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा। साथ ही, रानीताल स्टेडियम में बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर मुकेश ऋषि भी शामिल होंगे। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को 'साइक्लोथॉन 2025' में हिस्सा लेने की अपील की है।

किन-किन श्रेणियों में मिलेंगे पुरस्कार?

'साइक्लोथॉन 2025' में हर उम्र के लोग हिस्सा ले सकते हैं। इसमें अलग-अलग प्रकार के पुरस्कार दिए जाएंगे। जैसे-

  • सबसे कम उम्र और सबसे ज्यादा उम्र के प्रतिभागी
  • सबसे सुंदर या सजी हुई साइकिल
  • सबसे बड़ा सामूहिक परिवार
  • “स्वच्छ नर्मदा” या “ग्रीन जबलपुर” संदेश वाली विशेष भागीदारी
  • स्कूल/कॉलेज समूह
  • पर्यावरण थीम पर सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा
  • ऊर्जा से भरपूर महिला प्रतिभागी
  • सबसे दूर से आने वाला प्रतिभागी

कैसे करें रेजिस्टर?

'साइक्लोथॉन 2025' में भाग लेने के लिए इस LINK पर क्लिक करें। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें- 9926186702, 7000203773

Created On :   13 Aug 2025 2:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story