Nagpur News: रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट जारी, चप्पे - चप्पे पर पेनी नजर

रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट जारी, चप्पे - चप्पे पर पेनी नजर
  • 24 घंटों के लिए बीडीडीएस तैनात
  • सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
  • रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों पर भी विशेष निगरानी बढ़ाई

Nagpur News. स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई। इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इस अवसर को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। मुख्य द्वार पर हथियारबंद जवानों को तैनात किया गया है, जो हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर कड़ी नजर रख रहे हैं। इसके साथ ही, बम निरोधक दस्ता (बीडीडीएस) 24 घंटे के लिए स्टेशन परिसर तैनात है।

  • यात्रियों के सामान की गहन जांच की जा रही है
  • संदिग्ध व्यक्ति को तुरंत हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की जा रही है।
  • रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों पर भी विशेष निगरानी बढ़ा दी है।
  • यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास हो रहे हैं।

रेलवे स्टेशन मध्य रेलवे के नागपुर मंडल का एक प्रमुख और संवेदनशील स्टेशन है। यहां प्रतिदिन 125 से अधिक यात्री ट्रेनों का आवागमन होता है, हजारों यात्री इस स्टेशन का उपयोग करते हैं। स्टेशन की संवेदनशीलता को देखते हुए इसे पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं, जिसके कारण इसे रेलवे की संवेदनशील सूची में शामिल किया गया है। इस बार स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर किसी भी खतरे से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है, और संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे सुरक्षा जांच में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति को देखने पर तुरंत अधिकारियों को सूचित करें।

रेलवे स्टेशन पर इस तरह की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था से यात्रियों में भी सुरक्षा की भावना बढ़ी है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यात्रियों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

Created On :   13 Aug 2025 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story