Nagpur News: गडकरी ने कहा - ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल हुए नागपुर निर्मित मिसाइल और ड्रोन

गडकरी ने कहा - ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल हुए नागपुर निर्मित मिसाइल और ड्रोन
  • सीमा पर गोली-बारूद और बम नहीं
  • अब मिसाइल व ड्रोन युद्ध का दौर
  • ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल हुई नागपुर निर्मित मिसाइल

Nagpur News. ऑपरेशन सिंदूर में नागपुर में निर्मित मिसाइल और ड्रोन का उपयोग किया गया था। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि अब युद्ध के स्वरूप बदल चुके हैं। सीमा पर गोलीबारी और बमबारी का नहीं, बल्कि मिसाइल और ड्रोन युद्ध का युग आ गया है। शक्तिशाली बनने का आह्वान करते हुए गडकरी ने कहा कि जिस देश के पास उन्नत तकनीक होगी, वही विश्वगुरु बनेगा। वे गुरुवार को राष्ट्र जागृति प्रतिष्ठान की ओर से लकड़ापुल चौक, महल में आयोजित वंदे मातरम् राष्ट्रगान कार्यक्रम में बोल रहे थे।

गडकरी ने कहा कि आने वाले समय में ज्ञान, विज्ञान, तकनीकी विज्ञान, नवाचार, अनुसंधान और साइंस-टेक्नोलॉजी के क्षेत्रों में प्रगति करना आवश्यक है। भारत को विश्वगुरु बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प में योगदान देना हम सभी का कर्तव्य है। तकनीक की शक्ति से ही भारत विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्था और विश्वगुरु बन सकेगा।

देश का विभाजन अप्राकृतिक

गडकरी ने कहा कि 14 अगस्त 1947 को देश का विभाजन हुआ, जिससे भारत और पाकिस्तान का निर्माण हुआ। यह बंटवारा पूरी तरह अप्राकृतिक था। उन्होंने कहा, “हम एक होने का संकल्प करते हैं। भारत के हर राज्य में खान-पान, वेशभूषा, भाषा अलग है, लेकिन विविधता ही हमारी एकता है। जब हम हर क्षेत्र में ताकतवर बनेंगे, तो अखंड भारत का संकल्प पूरा होगा।” उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत विस्तारवादी नहीं है, हम किसी की भूमि नहीं छीनते, बल्कि विश्व के कल्याण की कामना करते हैं। सैनिकों के शौर्य के कारण ही हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं। यदि सैनिक न होते, तो सीमाएं सुरक्षित न रह पातीं।

कृषि में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग

गडकरी ने कहा कि कृषि विकास में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बड़ी भूमिका निभाएगा। आने वाले समय में किसानों को फसल में रोग लगने से 8 दिन पहले ही मोबाइल पर सूचना मिल सकेगी। माइक्रोसॉफ्ट और गूगल की सहायता से वेदर स्टेशन तैयार किए जा रहे हैं, जो उपग्रहों के माध्यम से अमेरिका से जानकारी लेकर बताएंगे कि खेत में कब और कितनी सिंचाई की आवश्यकता है।

सड़क हादसों पर चिंता

सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए गडकरी ने कहा कि इनमें मरने वालों में 66 प्रतिशत युवा (18 से 34 वर्ष) होते हैं। यातायात नियमों का पालन अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि अब स्कूटर के साथ कंपनियां दो हेलमेट देंगी, ताकि यात्री और चालक दोनों सुरक्षित रहें।

Created On :   14 Aug 2025 5:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story