Nagpur News: हेरीटेज समिति से विधानभवन विस्तार और जीर्णोद्धार परियोजना को मिली मंज़ूरी

हेरीटेज समिति से विधानभवन विस्तार और जीर्णोद्धार परियोजना को मिली मंज़ूरी
  • 17 शाही परिवारों के उपेक्षित स्मारकों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के निर्देश
  • महानगरपालिका से 2,000 वर्ग मीटर ज़मीन राज्य सरकार को हस्तांतरित करने का रास्ता साफ
  • सौंदर्यीकरण के लिए नागपुर सुधार न्यास ने 6.70 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार

Nagpur News. महानगरपालिका के सभागृह में आयोजित हेरीटेज समिति की बैठक में विधानभवन के विस्तार और जीर्णोद्धार परियोजना को मंज़ूरी दे दी गई है। इस प्रस्ताव को लेकर लंबे समय से राज्य सरकार स्तर पर प्रयास जारी थे। हाल ही में विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर की पहल के बाद, अब समिति की स्वीकृति मिल जाने से परियोजना के शीघ्र शुरू होने की संभावना बढ़ गई है। हेरीटेज समिति से सहमति मिलने के बाद महानगरपालिका से 2,000 वर्ग मीटर ज़मीन राज्य सरकार को हस्तांतरित करने का रास्ता साफ हो गया है। समिति ने मनपा को पार्किंग व्यवस्था के लिए वैकल्पिक ज़मीन तलाशने का भी निर्देश दिया है। विधानभवन के विस्तार के लिए ज़ीरो माइल पुनर्विकास योजना की 2,000 वर्गमीटर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता अनूप कुमार ने की, जबकि मनपा के मुख्य अभियंता मनोज तालेवार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में शहर के महल स्थित ऐतिहासिक जुम्मा गेट (गांधी गेट) के आसपास के अवैध निर्माण और अतिक्रमण को हटाने के निर्देश भी दिए गए।

एमएसआईडीसी को परियोजना की जिम्मेदारी

उपराजधानी स्थित विधानभवन परिसर के विस्तार कार्य की जिम्मेदारी महाराष्ट्र इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमएसआईडीसी) को सौंपी गई है। एमएसआईडीसी के अधीक्षक अभियंता नरेश बोरकर ने 18 जुलाई को मनपा को पत्र भेजकर प्रस्तावित निर्माण के प्रारूप संबंधी जानकारी दी थी। राज्य सरकार की विरासत सूची (हेरीटेज लिस्ट) में विधानभवन को ग्रेड-1 श्रेणी में 15वां स्थान प्राप्त है। इस जमीन का मालिकाना अधिकार राज्य सरकार के पास है।

  • बैठक में नागपुर के संस्थापक गोंड राजा बख्त बुलंद शाह सहित अन्य 17 शाही परिवारों के उपेक्षित स्मारकों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए गए।
  • ग्रेड-1 श्रेणी के स्मारकों के सौंदर्यीकरण के लिए नागपुर सुधार न्यास ने 6.70 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया है।
  • बैठक में शहर में अन्य सांस्कृतिक आयोजनों से संबंधित प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई।

Created On :   14 Aug 2025 6:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story