- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मनपा को मिली मिहान से 25 लाख की...
Nagpur News: मनपा को मिली मिहान से 25 लाख की सीएसआर निधि, टीबी उन्मूलन अभियान में होगा इस्तेमाल

- अनेक संस्थाओं को निधि मुहैया
- सहायता में कई हाथ बढ़े
Nagpur News. मिहान इंडिया लिमिटेड की सीएसआर निधि से महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत क्षयरोग विभाग को 25 लाख रुपयों की निधि दी गई है। सीएसआर निधि का धनादेश मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हस्ते मनपा को प्रदान की गई। इस दौरान जिलाधिकारी डॉ. विपीन इटनकर, मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी, अतिरिक्त आयुक्त वसुमना पंत, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक सेलोकर और क्षयरोग अधिकारी डॉ. शिल्पा जिचकार, मिहान इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ विमानतल संचालक एम.ए. आबिद रुही, कुमार रंजन ठाकूर, प्रज्ञेश म्हैसकर उपस्थित थे। मुख्यमंत्री से धनादेश डॉ शिल्पा जिचकार ने स्वीकार किया। मनपा प्रशासन से निक्षय मित्र अभियान में 25 मरीजों की 6 माह के लिए दत्तक योजना और टीबी जांच के लिए 7 ट्रनॉट मशीन की खरीदी की जाएंगी।
अनेक संस्थाओं को निधि मुहैया
मिहान इंडिया लिमिटेड प्रशासन से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सीएसआर फंड को 'मुख्यमंत्री सहायता निधी'के लिए 50 लाख रुपए समेत अन्य विविध संस्थाें को मुहैया कराने वाली निधि का भी धनादेश सौंपा है। इस निधि में शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेडिकल) की डेंगी समिति को ₹45 लाख 43 हजार 936 रुपए, वुमेन्स एज्युकेशन सोसायटी को 24 लाख 93 हजार रुपए, इंदिरा गांधी शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय एवं अस्पताल को 30 लाख रुपए और मनपा के स्वास्थ्य विभाग को 25 लाख रुपए का समावेश है।
सहायता में कई हाथ बढ़े
निक्षय मित्र अभियान में महानगरपालिका से 14 हजार फूड बास्केट क्षयरोग मरीजों को दी जा रही है। इसके अलावा राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने 100 मरीजों, पगारिया समूह के उज्वल पगारिया ने 250 मरीज, इंदौरा के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर हॉस्पीटल की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रज्ञा गजभिये, डॉ. नाजिया ईरीयात, डॉ. नमिता कोरवाड़े, डॉ. नितीन शेंडे ने 11 मरीज समेत अन्य सामाजिक संस्थाओं ने भी निक्षय मित्र के रूप में मरीजों को पोषण आहार दिया है। पोषण आहार में 3 किलो चावल, मिलेट्स, देढ़ किलो दाल, 250 ग्राम खाने का तेल,1 किलो मूंगफली अथवा दूध पावडर, 250 ग्राम सोयावड़ी, 30 नग अंडे, समेत अतिरिक्त पोषण के रूप में सब्जी, फल, विटामिन बी मुहैया कराया जाता है।
Created On :   20 Aug 2025 6:27 PM IST