Nagpur News: मानव सेवा और बुजुर्गों को गरिमा के साथ जीवन देना सच्ची देशभक्ति के समान - डॉ. उदय बोधनकर

मानव सेवा और बुजुर्गों को गरिमा के साथ जीवन देना सच्ची देशभक्ति के समान - डॉ. उदय बोधनकर
  • डॉ. विकास महात्मे की मौजूदगी में आजादी का जश्न खास अंदाज में मनाया
  • वरिष्ठ नवजात शिशु एवं शिशु रोग विशेषज्ञ, कार्यकारी निदेशक COMHAD UK डॉ. उदय गोविंदराव बोधनकर हुए शामिल
  • कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ

Nagpur News. पूर्व सांसद और पद्मश्री डॉ. विकास महात्मे की मौजूदगी में आजादी का जश्न खास अंदाज में मनाया गया। जीवन सुरक्षा जेरियाट्रिक हॉस्पिस एवं पैलिएटिव केयर सेंटर की ओर से आजादी के परवानों को नमन किया गया। इस मौके पर खास तौर से डॉ. उदय बोधनकर ने देशभक्ति, मानव सेवा और बुजुर्गों को गरिमा के साथ जीवन देने के विषय पर प्रेरणादायी उद्बोधन दिया। उनके विचारों ने उपस्थित जनों को गहराई से प्रभावित किया। समारोह का समापन बुजुर्गों के साथ आत्मीय संवाद से हुआ, जिसने सच्ची स्वतंत्रता, प्रेम और सम्मान की भावना को जीवंत किया। इस अवसर पर अनेक प्रतिष्ठित चिकित्सक, उद्यमी, समाजसेवी एवं समर्पित स्टाफ को बुजुर्गों की सेवा हेतु योगदान के लिए सम्मानित किया गया। विशेष रूप से, डॉ. श्याम लड्डा एवं परिवार तथा उनके समर्पित कर्मचारियों को पद्मश्री डॉ. विकास महात्मे एवं डॉ. उदय बोधनकर ने निःस्वार्थ सेवा, करुणा और मानवता के लिए सम्मानित किया।


यह भी पढ़े -उपराजधानी का गौरव-सेवाभाव और समर्पण की मिसाल डॉ. बोधनकर को स्क्रोल ऑफ ऑनर अवार्ड

आपको बतादें 15 अगस्त 1947 भारतीय इतिहास का वह स्वर्णिम क्षण है, जब देश ने लंबी दासता की जंजीरों को तोड़कर स्वतंत्रता प्राप्त की। यह दिन केवल आज़ादी का प्रतीक नहीं है, बल्कि उन अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, बलिदान और संघर्ष की याद भी दिलाता है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर आने वाली पीढ़ियों को स्वतंत्र भारत का उपहार दिया। इस दिन लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है और तिरंगे के नीचे प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करते हैं। देशभर में विद्यालयों, सरकारी-गैरसरकारी संस्थानों और घर-घर में तिरंगा लहराता है। बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी देशभक्ति गीतों और नारों के साथ इस दिन को उत्साह और गर्व से मनाते हैं। भारत की आज़ादी का दिन हमें यह याद दिलाता है कि स्वतंत्रता केवल अधिकार नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी है। यह दिन हमें एकजुट होकर देश की अखंडता, प्रगति और समृद्धि के लिए कार्य करने की प्रेरणा देता है।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ। इसके बाद पद्मश्री डॉ. विकास महात्मे ने अपने विचार साझा किए।


आयोजन में उपस्थित मान्यवर

डॉ. श्याम नरसिंगदास लड्डा (संस्थापक एवं निदेशक)

सुनीता श्याम लड्डा (निदेशक)

सागर श्याम लड्डा (प्रशासक)

सम्मानित चिकित्सक

डॉ. नैनिश पटेल (छाती रोग विशेषज्ञ)

डॉ. प्रतीक उत्तरवार (न्यूरोलॉजिस्ट)

डॉ. जयंत लांजेवार (त्वचा रोग विशेषज्ञ)

डॉ. अभिजीत फुलाडी (हड्डी रोग विशेषज्ञ)

डॉ. वर्षा पांडे (नेत्र विशेषज्ञ)

डॉ. विशाल पाटले (फिजियोथेरपिस्ट)

डॉ. धनंजय काने (गैस्ट्रोस्कोपिक सर्जन)


अन्य विशिष्ट अतिथि

श्याम लड्डा (CEO, अमूल)

लता लड्डा (योगाचार्य)

सुरेश राठी (व्यवसायी) एवं श्रीमती विद्या राठी (गृहिणी)

नवीन चांडक (आर्किटेक्ट)

अविनाश राजुरकर (सेवानिवृत्त ACP) एवं श्रीमती स्मिता राजुरकर (गृहिणी)

प्रकाश विनचुरकर एवं श्रीमती वीणा विनचुरकर

सुनीता अग्निहोत्री

एस. जे. गांधी (व्यवसायी) एवं श्रीमती मंगला गांधी (गृहिणी)

महेंद्र सेठ (हीरा व्यापारी)

रवींद्र परांजपे (समाजसेवक)

प्रिंस मेगुर्वार (गायक)

मृणमयी कुलकर्णी (एंकर)

सुश्री हर्षदा तायवडे (पर्यवेक्षक, जीवन सुरक्षा)


Created On :   18 Aug 2025 6:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story