Nagpur News: 27 लाख का सोने ले फरार आरोपी ट्रेन में धराया, आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई

27 लाख का सोने ले फरार आरोपी ट्रेन में धराया, आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई
  • ट्रेन में तलाशी और गिरफ्तारी
  • 27 लाख का सोने ले फरार आरोपी पकड़ाया

Nagpur News. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) नागपुर मंडल ने एक बार फिर अपनी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से अपराधियों के इरादों पर पानी फेर दिया। पश्चिम बंगाल के नेहाटी पुलिस थाने से मिली सूचना के आधार पर आरपीएफ ने गोंदिया रेलवे स्टेशन पर 276 ग्राम सोना (अनुमानित कीमत लगभग 27 लाख रुपये) के साथ एक फरार आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की। यह घटना आरपीएफ की मुस्तैदी और अन्य राज्यों की पुलिस के साथ उनके बेहतरीन समन्वय का उदाहरण है।

मामला क्या है?

17 अगस्त को क्षेत्रीय मुख्यालय कंट्रोल रूम, बिलासपुर को पश्चिम बंगाल के नेहाटी पुलिस थाने से सूचना मिली कि नेहाटी की एक आभूषण दुकान में कार्यरत कारीगर अतुल सतीश जाधव (24), निवासी सांगली 276 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया है। इस संबंध में नेहाटी पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया था। सूचना के अनुसार आरोपी नागपुर मंडल क्षेत्र से होकर गुजर रहा था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए मंडल सुरक्षा आयुक्त दीप चंद्र आर्य ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। आरपीएफ की मंडल टास्क टीम और अपराध गुप्तचर शाखा (सीआईबी), गोंदिया की संयुक्त टीम को जांच और संदिग्ध की तलाश में लगाया गया। सभी पोस्ट प्रभारियों और सीआईबी को भी सतर्क किया गया।

ट्रेन में तलाशी और गिरफ्तारी

आरपीएफ टीम ने हावड़ा से आने वाली ट्रेन संख्या 12834 (हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस) के गोंदिया स्टेशन पहुंचने पर चेकिंग शुरू की। उप-निरीक्षक दीपक कुमार और सहायक उप-निरीक्षक के.के. निकोड़े के नेतृत्व में टास्क टीम ने सभी कोचों की बारीकी से तलाशी ली।

प्राप्त फोटो के आधार पर संदिग्ध को कोच B7, सीट नंबर 33, 34 और 36 पर अपने परिवार के साथ यात्रा करते हुए पाया गया। गोंदिया से ट्रेन रवाना होने के बाद ही आरपीएफ टीम ने उससे पूछताछ शुरू की। पूछताछ में उसने अपना नाम अतुल सतीश जाधव बताया और स्वीकार किया कि वह नेहाटी में स्वर्ण कारीगरी का कार्य करता है। उसने यह भी कबूल किया कि उसके पास 276 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत लगभग 27 लाख रुपये है।

आरपीएफ ने तत्काल नेहाटी पुलिस से संपर्क कर जानकारी साझा की। पुलिस ने पुष्टि की कि यही वह आरोपी है, जिसके खिलाफ एफआईआर दर्ज है। इसके बाद ट्रेन को तिरोड़ा स्टेशन पर रुकवाकर आरोपी को आरपीएफ अभिरक्षा में लिया गया और सुरक्षित रूप से आरपीएफ पोस्ट, गोंदिया लाया गया। सूचना पाकर नेहाटी पुलिस की टीम तुरंत गोंदिया के लिए रवाना हुई ताकि आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके।

Created On :   18 Aug 2025 7:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story