Jabalpur News: काम न करने वाले तहसीलदारों पर गिर सकती है कार्रवाई की गाज

  • राज्य शासन ने संभागायुक्त को लिखा पत्र, मांगी रिपोर्ट
  • नई व्यवस्था से नाराज तहसीलदार व नायब तहसीलदार पिछले एक पखवाड़े से काम बंद किए हुए हैं।

Jabalpur News: न्यायालय और गैर न्यायालय कार्य के लिए अलग-अलग राजस्व अधिकरियों की पदस्थापना के बाद से तहसीलदार और न्यायालय तहसीलदारों द्वारा काम नहीं किया जा रहा है। पिछले एक पखवाड़ा से चल रही इस स्थिति से निपटने के लिए राज्य शासन ने कठोर कदम उठाने का निर्णय लिया है। राज्य शासन ने संभागायुक्त को पत्र लिखकर हड़ताल से संंबंधित समस्त जानकारी चाही है।

साथ ही कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित रहने पर क्या कार्रवाई की गई है, इस बात की भी जानकारी मांगी गई है। पत्र के माध्यम से राज्य शासन ऐसे अधिकारी-कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं। गौरतलब है कि राज्य शासन के निर्देश पर न्यायालय और गैर न्यायालय कार्य के लिए अलग-अलग तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की पदस्थापना की गई है।

इस पदस्थापना आदेश को एक अगस्त से प्रभावी कर दिया गया है। इस आदेश के तहत अब न्यायालय कार्य के लिए नियुक्त तहसीलदारों को पूरे समय यानि सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक न्यायालय में ही बैठना पड़ेगा और गैर न्यायालय कार्य के लिए तैनात किए गए तहसीलदारों को फील्ड में रहने के निर्देश दिए गए है। इस आदेश के प्रभावी होने के एक-दो दिन बाद से ही तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों ने विरोध जताते हुए काम बंद कर दिया है, वहीं पटवारियों ने भी इन्हें समर्थन दिया है।

संसाधन का अभाव, कर्मचारी भी पर्याप्त नहीं- सूत्र बताते है कि इस नई व्यवस्था के बाद तहसीलदार व नायब तहसीलदारों ने संसाधन का अभाव और कर्मचारियों की कमी बताते हुए काम करना बंद कर दिया है। वहीं दूसरी ओर इस काम बंद से लोकसेवा के कार्य भी प्रभावित हो रहे है।

तहसीलदार आज करेंगे पीएस से मुलाकात

नई व्यवस्था से नाराज तहसीलदार व नायब तहसीलदार पिछले एक पखवाड़े से काम बंद किए हुए हैं। अपनी मांगों को लेकर इन तहसीलदारों ने सोमवार को पीएस से मिलने का निर्णय लिया है, जिसके चलते एक प्रतिनिधि मंडल भोपाल रवाना हो गया है। इन तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों की मांग है कि शासन द्वारा की गई नई व्यवस्था के आदेश को वापस लिया जाना चाहिए।

बताया जाता है कि प्रदेश भर के तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने इस मामले पर पीएस से चर्चा करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के बाद जबलपुर से दो दर्जन से अधिक राजस्व अधिकारी भोपाल रवाना हो गए हैं।

Created On :   18 Aug 2025 6:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story