Jabalpur News: पूर्वी मध्यप्रदेश में अब तक 24 फीसदी ज्यादा बरसे बादल

पूर्वी मध्यप्रदेश में अब तक 24 फीसदी ज्यादा बरसे बादल
  • मानसून ब्रेक बढ़ने से बढ़ा हुआ प्रतिशत नीचे आ रहा
  • 20 के बाद जबलपुर के आसपास तेज बारिश के आसार

Jabalpur News: जबलपुर के साथ मण्डला, डिण्डोरी और शहडोल जैसे जिलों में इस मानसून सीजन में अब तक सामान्य से 24 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। जुलाई माह में पूर्वी मध्य प्रदेश में 65 फीसदी ज्यादा बारिश इुई थी तो मानसून ब्रेक बढ़ने से यह प्रतिशत नीचे आ गया है। शहर में अब तक इस मानसून सीजन में 854.8 मिलीमीटर बारिश हुई जो 33 इंच से ज्यादा है। बीते साल इसी दिन तक 38 इंच बारिश हुई थी।

मानसून जल्द सक्रिय होने से लगा जैसे बारिश बीते साल से ज्यादा और औसत से ज्यादा दर्ज हो सकती है लेकिन मानसून ब्रेक का समय बढ़ने से बारिश का आंकड़ा कुछ नीचे आता दिख रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि बचे हुये मानसून के दिनों में आगे संभावना है कि बादल फिर सक्रिय होंगे जिससे जो ब्रेक का समय बढ़ा है उसकी आगे भरपाई हो सकती है।

इन दिनों में खत्म हो सकता है लंबा ब्रेक

मौसम वैज्ञानिक देवेन्द्र तिवारी कहते हैं कि बंगाल की खाड़ी में जो सिस्टम बना वह उड़ीसा के नजदीक अपना प्रभाव दिखा रहा है इससे लो प्रेशर एरिया बना है। यह आगे भी बढ़ा जो विदर्भ के हिस्से में एक्टिव हुआ है। संभावना है कि पूर्वी मध्य प्रदेश के शहरों में इसका प्रभाव 20 से 23 अगस्त तक देखने मिल सकता है। इससे पहले हल्की या संभाग के जिलों में छुटपुट बारिश होती रहेगी।

ज्यादा पानी छोड़े जाने से तय शेड्यूल से नीचे आया बरगी बांध का जलस्तर

बरगी बांध के गेट इस बार जुलाई की शुरुआत सप्ताह में ही खुल गये। बीते माह बांध से ज्यादा मात्रा में पानी छोड़ दिया गया जिससे बांध का जलस्तर अपने निर्धारित शेड्यूल से नीचे आ गया। गेटों से ज्यादा मात्रा में पानी इसलिए छोड़ा गया क्योंकि संभावना थी कि अगस्त में मानसून ब्रेक कम होगा और बेहतर बारिश होगी। बीते कुछ दिनों से बारिश कम होने से जलस्तर तेजी से ऊपर नहीं जा सका।

बांध का जलस्तर अगस्त मध्य तक 421 मीटर होना चाहिए तो रविवार की शाम तक बांध का जलस्तर 420.10 मीटर तक पहुंचा। इस वक्त तय शेड्यूल से 90 सेंटीमीटर पानी कम है। बांध का जल प्रबंधन देखने वाले राजाराम रोहित के अनुसार बांध में अभी 752 घनमीटर प्रति सेकेण्ड की रफ्तार से पानी आ रहा है। बांध से 204 घनमीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से पानी नर्मदा में छोड़ा जा रहा है। जलस्तर को देखते हुये बांध के गेट खुलने की संभावना नहीं है।

बांध पर एक नजर

उच्चतम जलस्तर -422.76

वर्तमान में जलस्तर - 420.10

अगस्त मध्य तक होना चाहिए - 421

अगस्त अंत तक होना चाहिए - 421.50

मानसून के अंत में जलस्तर होना चाहिए - 422.76

Created On :   18 Aug 2025 6:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story