- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सपाट रोड पर बढ़ा हैवी ट्रैफिक, स्पीड...
Jabalpur News: सपाट रोड पर बढ़ा हैवी ट्रैफिक, स्पीड ब्रेकर न होने से हादसों का खतरा

- बरेला-मनेरी रोड पर उदासीनता
- सड़क निर्माण होने से लेकर अब भी ग्रामीण लगातार गति अवरोधक बनाने की मांग कर रहे हैं
Jabalpur News: शहर का एक हिस्सा ऐसा है जहां अभी तक स्पीड ब्रेकर तक नहीं बनाया गया और सुबह से लेकर देर शाम तक भारी वाहन बेखौफ दौड़कर यहां के लोगों को घायल कर रहे हैं। यहां बात हो रही है बरेला मनेरी रोड की, जहां शिकायतों के बावजूद संबंधित जिम्मेदार ध्यान तक नहीं दे रहे हैं। यही वजह है कि जब-तब इस मार्ग पर गंभीर सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे हैं।
सुविधाओं का पता नहीं
क्षेत्रीय लोगों की मानें तो शारदा मंदिर बरेला से औद्योगिक क्षेत्र मनेरी तक लोक निर्माण विभाग ने दो वर्ष पूर्व टू-लेन सड़क का निर्माण कराया था। यह मार्ग औद्योगिक क्षेत्र एवं वाहन चालकों की सुविधा के लिए बनाया गया, लेकिन मौजूदा समय में अब यही मार्ग हादसों का सबब बनने लगा है।
ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि इस रूट पर भारी वाहन बेलगाम दौड़ रहे हैं और बरेला से मनेरी के बीच स्थित गांवों में स्पीड ब्रेकर नहीं बनाए गए हैं। सड़क निर्माण होने से लेकर अब भी ग्रामीण लगातार गति अवरोधक बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
दुर्घटनाओं में हुआ इजाफा
बरेला मनेरी मार्ग पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने और ट्रैफिक पुलिस के हमेशा नदारद रहने के कारण ही इस रूट पर जब-तब ट्रक, डम्पर, हाइवा एवं यात्री बसें आम लोगों को टक्कर मारकर घायल कर रही हैं। यदा-कदा पुलिस का अमला यहां तैनात होता भी है तो वह दोपहिया वाहनों की चेकिंग कर वापस चला जाता है और भारी वाहनों का उत्पात हमेशा बना रहता है।
Created On :   18 Aug 2025 1:33 PM IST