Jabalpur News: कहीं बिना हेलमेट मिला पेट्रोल, तो कहीं पंप कर्मचारियों ने ही पहना दिए हेलमेट

कहीं बिना हेलमेट मिला पेट्रोल, तो कहीं पंप कर्मचारियों ने ही पहना दिए हेलमेट
  • प्रशासन के आदेश का पहले दिन दिखा मिला-जुला असर
  • कई पंपों में विवाद के साथ ही कर्मचारियों के साथ माारपीट की वारदातें हुई थीं।
  • प्रदेश में इंदौर के बाद अब जबलपुर जिले के पेट्रोल पंपों में हेलमेट की अनिवार्यता की गई है।

Jabalpur News: रोड सेफ्टी के लिए ठोस कदम उठाते हुए कलेक्टर दीपक सक्सेना ने मंगलवार को बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं दिए जाने का आदेश जारी किया है। इस आदेश का बुधवार से जिले में सख्ती से पालन कराने का हवाला दिया गया था, मगर इसका पहले दिन ही मिला-जुला असर दिखाई दिया। बुधवार को अधिकांश पेट्रोल पंपों में इस आशय की सूचना तो लगा दी गई कि बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं दिया जाएगा, मगर इसका पालन कराने से अधिकांश पेट्रोल पंप संचालक हिचकते नजर आए।

इस आदेश का पालन कराने और विवाद की स्थिति से बचने पेट्राेल पंप कर्मचारियों ने पंप के समीप खड़े होकर खुद ही लोगों को हेलमेट देकर पेट्रोल भरवाया। कुछ जगह तो बिना हेलमेट ही पेट्राेल दिया गया। प्रशासनिक आदेश जारी होने के बाद उसकी मॉनिटरिंग न होने के कारण ही इसका सख्ती से पालन नहीं हो सका।

गौरतलब है कि प्रदेश में इंदौर के बाद अब जबलपुर जिले के पेट्रोल पंपों में हेलमेट की अनिवार्यता की गई है। इसके लिए आदेश जारी होने केे बाद पेट्रोल पंप संचालकों में इस बात को लेकर दहशत बनी हुई है कि पूर्व में भी इस तरह से आदेश का पालन कराया गया था, मगर कई पंपों में विवाद के साथ ही कर्मचारियों के साथ माारपीट की वारदातें हुई थीं। इसलिए जरूरी है कि पेट्रोल पंपों में पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जाए।

यह तो पुलिस का काम है| पेट्रोल-डीजल एसाेसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि पेट्रोल पंपाें में हेलमेट की अनिवार्यता किए जाने मात्र से इस आदेश की सार्थकता साबित नहीं होगी, बल्कि जरूरी है कि शहर के हर चौराहे व प्रमुख मार्ग पर पुलिस द्वारा हेलमेट की जांच प्रभावी रूप से कराई जाए। मगर देखने में आता है कि पुलिस इस काम को बखूबी अंजाम नहीं दे रही और बेवजह पेट्रोल पंप संचालकों की मुसीबत बढ़ाई जा रही है।

आदेश के लागू होने पर पहले दिन पेट्रोल पंपों पर मिला-जुला असर रहा।

Created On :   7 Aug 2025 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story