Jabalpur News: अव्यवस्थित ट्रैफिक से कराह रहा शहर का व्यावसायिक क्षेत्र, नागरिक परेशान

अव्यवस्थित ट्रैफिक से कराह रहा शहर का व्यावसायिक क्षेत्र, नागरिक परेशान
  • त्योहार पर वन-वे की प्लानिंग तो बनाई पर उसको अमल में लाना ही भूले, इससे बाजारों में लग रहा जाम
  • ट्रैफिक पुलिस के जिम्मेदार इन बाजार क्षेत्र में वन-वे की व्यवस्था को लागू करना शायद भूल गए हैं।

Jabalpur News: शहर के व्यावसायिक क्षेत्र हर साल त्योहार समीप आते ही जाम की समस्या से जूझने लगते हैं। ऐसा ही कुछ इन दिनों भी हो रहा है, जहां बड़ा फुहारा और इससे लगे इलाकों में खरीददारी करना तो दूर लोगोें के लिए पैर रखना भी मुश्किल हो रहा है। हम बात कर रहे हैं बड़ा फुहारा और इससे लगे इलाकों की जहां पर आगामी त्योहार व पर्वों की सामग्री खरीदने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। लेकिन यहां चिंताजनक बात ये है रोजाना होने वाली भीड़ को देखते हुए भी ट्रैफिक पुलिस के जिम्मेदार इन बाजार क्षेत्र में वन-वे की व्यवस्था को लागू करना शायद भूल गए हैं।

चारों तरफ से पहुंच रहे लोग

गौरतलब है कि आगामी 9 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है। इसके अलावा हलषष्ठी व्रत, जन्माष्टमी एवं गणेश पर्व भी इसी माह शुरू होने वाले हैं। इसीलिए विभिन्न इलाकों से लोग बल्देवबाग चौक, घंटाघर, सुपर मार्केट और मिलौनीगंज आदि इलाकों से रोजाना खरीददारी करने के लिए बड़ा फुहारा, लार्डगंज, गंजीपुरा एवं घमंडी चौक आदि इलाकों में पहुंच रहे हैं। इस दौरान लोग दो-पहिया और चार-पहिया के अलावा स्कूटी और ई-रिक्शाें से भी यहां आ रहे हैं।

इन क्षेत्रों में कुछ समय पूर्व लागू की गई थी वन-वे व्यवस्था

कुछ समय पूर्व ट्रैफिक पुलिस एवं दुकानदारों की एक बैठक पुलिस कंट्रोल-रूम में आयोजित की गई थी। जाम की समस्या को रोकने के लिए मालवीय चौक से बड़ा फुहारा तक जाने वाले वाहनों को श्रीनाथ की तलैया में पार्क करने का निर्णय लिया गया था। इस दौरान उक्त वाहनों को सुपर मार्केट से आगे जाने की अनुमति नहीं देने, बड़ा फुहारा व मछरहाई से मालवीय चौक तक जाने वाले वाहनों को लार्डगंज चौक से कछियाना व गोलबाजार होकर जाने पर सहमति बनाई गई थी।

घंटाघर, ओमती चौक व मुकादमगंज की ओर से बड़ा फुहारा की ओर जाने वाले वाहनों को तुलाराम चौक से करमचंद चौक की ओर निकलना तय किया गया था। फुहारा व मुकादमगंज से आने वाले वाहन तुलाराम चौक से होकर करमचंद चौक की ओर निकलेंगे तथा गंजीपुरा, फुहारा व सराफा क्षेत्रों में शॉपिंग करने वाले व्यापारियों को अपने वाहन श्रीनाथ की तलैया में पार्क करने पर सहमति बनी थी।

प्रतिबंधित करवाए जाएंगे चार-पहिया वाहन

मालवीय चौक ट्रैफिक थाने के डीएसपी संतोष कुमार शुक्ला का कहना है कि व्यावसायिक क्षेत्रों में जाम व भीड़भाड़ को रोकने के लिए वन-वे व्यवस्था लागू है। लेकिन त्योहार के समय जिस तरह से लोगों की अत्यधिक भीड़ यहां आ रही है, उसे देखते हुए जल्द ही पांडे चौक, कछियाना, सुपर मार्केट, तुलाराम चौक, मिलौनीगंज एवं जरूरत पड़ने पर दीक्षितपुरा में भी चार-पहिया वाहनों के अलावा ई-रिक्शाें को आगे जाने से रोका जाएगा। इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया है। यदि अनुमति मिलती है तो नई व्यवस्था लागू की जाएगी।

चंद दिनों के बाद ही सब कुछ भूल गए अधिकारी, हालात बिगड़े

वन-वे की यह व्यवस्था बाजार क्षेत्रों में चंद दिन ही लागू रह सकी। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस एवं नगर निगम की उदासीनता से सबकुछ सामान्य हो गया और यही वजह है कि पिछले एक सप्ताह से बड़ा फुहारा और इससे लगे अन्य व्यावसायिक क्षेत्रों में जाम की समस्या तो लगातार बनी हुई है। लेकिन हालात सामान्य करने के लिए कोई भी जिम्मेदार यहां नजर नहीं आ रहे हैं।

Created On :   5 Aug 2025 7:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story