Jabalpur News: मास्टर प्लान में सम्मिलित हो मेडिसिटी, तभी हासिल हो सकेंगी बेहतर चिकित्सा सुविधा

मास्टर प्लान में सम्मिलित हो मेडिसिटी, तभी हासिल हो सकेंगी बेहतर चिकित्सा सुविधा
  • चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान इकाइयां, फार्मास्यूटिकल निर्माण के साथ बने मेडिकल डिवाइसेज पार्क
  • चिकित्सीय उपकरणों के निर्माण के क्षेत्र में मेडिकल डिवाइसेज पार्क की स्थापना भी मेडिसिटी का अहम हिस्सा बन सकता है।

Jabalpur News: नए मास्टर प्लान को लेकर जबलपुर संघर्ष समिति की एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में कहा गया कि जबलपुर में मेडिसिटी की स्थापना की अपार संभावनाएं हैं। इसलिए जबलपुर के नए मास्टर प्लान में मेडिसिटी को शामिल किया जाना चाहिए। इसको लेकर एक प्रस्ताव भी पारित किया गया। समिति संयोजक हिमांशु खरे ने कहा कि जबलपुर में मेडिसिटी के साथ ही चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सीय अनुसंधान इकाइयां, फार्मास्यूटिकल निर्माण एवं मेडिकल डिवाइसेज पार्क का भी निर्माण किया जाना चाहिए।

शहर में लाए जाएं बड़े अस्पताल - डॉ. राजेश धीरावाणी ने कहा कि जबलपुर में भी देश के बड़े अस्पताल अपने उपक्रम स्थापित कर सकते हैं। यदि एक निश्चित स्थान पर उन्हें भूमि मुहैया कराई जाए, तो मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा।

लाइफस्टाइल वेलनेस सेंटर की स्थापना जरूरी- चिकित्सक डॉ. परिमल स्वामी ने जबलपुर में लाइफस्टाइल वेलनेस सेंटर की स्थापना पर बल दिया। जिसमें आधुनिक चिकित्सा पद्धति के साथ परंपरागत पद्धति का संगम हो। बहु विषयक लाइफस्टाइल मेडिसिन यूनिट्स की स्थापना के साथ लाइफस्टाइल प्रशिक्षण केंद्र के साथ ही मेडिकल वेलनेस टूरिज्म सेंटर की भी स्थापना हो।

मेडिकल डिवाइसेज पार्क

हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पुष्पराज पटेल, डॉ. सुनील बहल एवं डॉ. शामिक रजा ने बताया कि जबलपुर में मेडिसिटी की परिकल्पना अवश्य ही सफल होगी। अस्थि रोग, हृदय रोग आदि चिकित्सीय उपकरणों के निर्माण के क्षेत्र में मेडिकल डिवाइसेज पार्क की स्थापना भी मेडिसिटी का अहम हिस्सा बन सकता है।

निवेशकों को मिले प्रोत्साहन

जबलपुर संघर्ष समिति के बलदीप मैनी, मनु शरत तिवारी, हिमांशु राय, सुनील श्रीवास्तव, प्रीति चौधरी, देवव्रत मिश्रा, अभिषेक ध्यानी और आईके खन्ना ने सुझाव दिया कि मास्टर प्लान में मेडिसिटी को सम्मिलित करना बेहद उपयोगी सिद्ध होगा। इसके लिए निवेशकों को प्रोत्साहन देना चाहिए व रियायती दर पर भूमि उपलब्ध कराई जानी चाहिए।

Created On :   2 Aug 2025 3:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story