- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सूर्या हाफ मैराथन- फिटनेस का संदेश...
Jabalpur News: सूर्या हाफ मैराथन- फिटनेस का संदेश देने दौड़े 10 हजार से अधिक धावक

- मध्य भारत एरिया द्वारा आयोजित मैराथन में मुख्यमंत्री ने वर्चुअल रूप से हुए शामिल
- 9 वर्ष की बच्ची से लेकर 66 साल के बुजुर्ग भी रहे रन का हिस्सा, दिखा गजब का जोश व उत्साह
Jabalpur News: जय हो... वंदे मातरम्... बस तू भाग मिल्खा...। इन गानों ने हर किसी में जोश भरा, कोई मंजिल पाने के लिए दौड़ा, तो कोई मैराथन के खूबसूरत अनुभव का हिस्सा बनने दौड़ में शामिल हुआ। उत्साह, उमंग और भरपूर जोश के साथ लोग विभिन्न कैटेगरी की रन का हिस्सा बने। कुछ ऐसा ही नजारा था मध्य भारत एरिया द्वारा आयोजित सूर्या हाफ मैराथन 2025 के तीसरे संस्करण का, जो कि कोबरा ग्राउंड में हुआ। फिटनेस के प्रति अवेयरनेस को लेकर ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित इस मैराथन में हर वर्ग के लोग शामिल हुए।
चाहे 9 वर्ष की मिष्ठी सोनकर हो या फिर नागपुर से मैराथन में शामिल होने आए 66 वर्ष के दामोदर चतुरदास, सभी ने उत्साह से सहभागिता की। युवतियों और महिलाओं ने भी मैराथन में जोश के साथ हिस्सा लिया। सुबह ठीक 6 बजे अधिकारियों और अतिथियों ने 21 किमी की रन को झंडी दिखाई। वहीं कुछ देर में 10 किमी, 5 किमी और आखिरी में 3 किमी की रन में प्रतिभागी दौड़े। 5 किमी की दौड़ दो पारियों में हुई।
फिटनेस के प्रति समर्पण
सूर्या हाफ मैराथन का शुभारंभ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर्चुअल माध्यम से किया। उन्होंने धावकों की हाैसलअफजाई की। समारोह में मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, मध्य कमान और रुचिरा सेनगुप्ता, क्षेत्रीय अध्यक्षा आवा, मध्य कमान के साथ-साथ लेफ्टिनेंट जनरल पीएस शेखावत, जीओसी, मध्य भारत एरिया, राजलक्ष्मी शेखावत, जोनल अध्यक्षा आवा, मध्य भारत एरिया, मेजर जनरल संजय गौतम, चीफ ऑफ स्टाफ, मध्य भारत एरिया, राज्य सभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक, सांसद आशीष दुबे, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, अंतरराष्ट्रीय मैराथन धावक सुनीता गोदारा, कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, ननि कमिश्नर रामप्रकाश अहिरवार आदि उपस्थित रहे। ले. जनरल सेनगुप्ता ने कहा कि यह गर्व का क्षण है, आयोजन लोगों के फिटनेस के प्रति समपर्ण काे दर्शा रहा है। मंच पर पुरस्कार वितरण के दौरान जस्टिस राजेन्द्र मेनन, सेवानिवृत्त ले. जनरल एमके दास और नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
कंफर्टजोन से बाहर निकलें
यदि आपको जीवन में कुछ कर दिखाना है, तो अपने कंफर्टजोन से बाहर निकलना होगा। यह बात अंतरराष्ट्रीय धावक डॉ. सुनीता गोदारा ने सिटी भास्कर से खास बातचीत में कही। उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि रनिंग करने से फिटनेस तो बेहतर रहेगी ही, ऐसे आयोजनों में भाग लेकर अच्छी प्राइज मनी भी जीती जा सकती है, जो कि भविष्य के लिए बहुत उपयोगी साबित होती है। बच्चे हों या बड़े, हर वर्ग के लाेगों को अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना चाहिए। और किसी भी अच्छे काम की शुरुआत के लिए कल नहीं, बल्कि आज से ही स्टार्ट करना चाहिए।
आयोजन के दौरान आसमान पर माइक्रो लाइट एयर क्राफ्ट कलाबाजियां करते रहे, वहीं समारोह स्थल पर होने वाली प्रस्तुतियों ने खूब समां बांधा। इस मौके पर विशाल जन समूह मौजूद रहा।
विभिन्न कैटेगरी में ये रहे प्रथम विजेता
21 किमी की विभिन्न श्रेणियों में भारती, कृष्णा राम, फूलन पाल, अमन, सीमा, अर्जुन प्रधान, कशिरा सागर, मनीष कुमार, बिमला बनवाला, सुभाष सिंह, दामोदर चतुरदास प्रथम विजेता रहे। 10 किमी में डिंनल सिंह, हर्षपुरी गोस्वामी, आरती, अवनीश कुमार शुक्ला, रोशनी भूरे, चंदन कुमार सिंह, प्रतिभा, जयपाल भोयर, रूपा भाैमिक, सुरेशचन्द्र शर्मा प्रथम विजेता रहे। इनके अलावा पूजा यादव, जोगिंदर सिंह, मनाली सिंघा, नासिर मुश्ताक वार, शालिनी सिंह, रिंकू थापा, सुदीपा बैनर्जी, विजेन्दर मलिक, मंदोदरी चंद्रा, रविन्द्र सूर्यभान पाटिल प्रथम विजेता रहे।
दिखे आर्मी के एडवेंचरस स्पोर्ट्स
आसमान पर उड़ते माइक्राे लाइट विमान और पैराग्लाइडर्स को देखकर हर प्रतिभागी में उत्साह नजर आया। कार्यक्रम में इंडियन आर्मी के एडवेंचरस स्पोर्ट्स आकर्षण का केन्द्र रहे। यहां एयरक्राफ्ट लम्बे समय तक हवा में गोते लगाकर लोगों को आकर्षित करते रहे।
वुशू एक्ट से शुरुआत, पंजाबी भांगड़ा भी
समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां वुशू एक्ट से शुरू हुईं, जिसमें बच्चों ने जय हो... सॉन्ग पर डांस एक्ट परफॉर्म किया। इसके साथ ही जुम्बा एक्ट ने लोगों में स्फूर्ति भरी। वहीं जवानों द्वारा पंजाबी भांगड़ा और सोल्जर परफॉर्मेंस भी खास रही।
विनर बनकर बहुत खुश हूं
मैं प्रोफेशनल एथलीट रनर हूं और हरियाणा में रहती हूं। पिछले वर्ष 10 किमी की रेस में भाग लिया था। इस बार 21 किमी की रन में भाग लेकर विनर बनी। मोपेड और 1 लाख की राशि पाकर बहुत खुश हूं।
भारती, विनर 21 किमी
नागपुर से पहुंचे सीनियर धावक
66 वर्षीय दामोदर चतुरदास को सबसे उम्रदराज वर्ग में पुरस्कार प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि वे नागपुर से विशेष इस मैराथन में शामिल होने शहर आए। यहां युवाओं के साथ दौड़कर मन उत्साह और स्फूर्ति से भर गया।
बाइक के साथ प्राइज मनी भी
मैं एथलीट रनर हूं। हमेशा अपनी फिटनेस को लेकर बहुत अवेयर रहता हूं। मैराथन में 21 किमी रन में भाग लिया, प्राइज के साथ बाइक भी जीती। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। आगे भी ऐसे ही प्राइज जीतने हैं।
कृष्णाराम, विनर 21 किमी
Created On :   17 Nov 2025 3:44 PM IST












