Jabalpur News: दुनिया छोड़ गए लेकिन "आधार" से नाता टूटा नहीं

दुनिया छोड़ गए लेकिन आधार से नाता टूटा नहीं
10 माह में ही साढ़े सात हजार की मौत पर आधार कार्ड एक्टिव, इनके दुरुपयोग की आशंका

Jabalpur News: जिले में जिस तेजी से आधार कार्ड बन रहे हैं, उसी तुलना से शहर में मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। मगर आश्चर्य की बात तो यह है कि जहां नए आधार कार्डों की गिनती बढ़ती जा रही है, वहीं मृत लोगों के आधार कार्ड कम नहीं हो रहे हैं। या यूं कहा जा सकता है िक पिछले दस माह यानी 1 जनवरी से अक्टूबर माह तक शहर में 7 हजार 540 मौतें हो चुकी हैं, मगर आधार कार्ड में यह अभी जिंदा हैं। कारण यह है कि मृत लोगों के आधार कार्ड काे निष्क्रिय करने का फिलहाल कोई प्रावधान नहीं है। अब सवाल यह उठता है कि मृत लोगों के आधार कार्ड का अगर कहीं दुरुपयोग हो रहा है तो शासन-प्रशासन उस पर नजर कैसे रखेगा। स्थानीय प्रशासन के पास तो फिलहाल इसका जवाब नहीं है।

उल्लेखनीय है कि आधार कार्ड जारी करने की व्यवस्था 15 साल पहले शुरू हुई है। जिले में अब तक 27 लाख 87 हजार 448 आधार कार्ड बनाए जा चुके हैं। प्रतिदिन 4 सौ से 5 सौ आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। अगर मई 2025 से अक्टूबर माह के बीच की बात करें तो सर्वाधिक 2830 आधार कार्ड अगस्त माह में बनाए गए हैं। इन 6 माह में कुल 6018 आधार कार्ड जारी किए गए हैं। वहीं सितंबर और अक्टूबर माह में मरने वालों का आंकड़ा 1640 है।

अब सुधार के लिए ज्यादा आ रहे

आधार कार्ड सेंटर से जुड़े जानकार बताते हैं कि नए आधार कार्ड बनने की संख्या में कमी आ रही है, क्योंकि लगभग सभी लोगों ने इसको बनवा लिया है। अब आधार कार्ड में सुधार के मामले ज्यादा आ रहे हैं क्योंकि पूर्व में लोगों ने जानकारी के अभाव में चालू नाम से या फिर वोटर कार्ड में दर्ज जन्मतिथि को ही आधार कार्ड में दर्ज करवा दिया है, मगर अब कई जगह इसमें दिक्कतें आ रही हैं, जिसके चलते सुधार कराना पड़ रहा है।

आधार निष्क्रिय न होने से फर्जीवाड़े की आशंका

जानकारों का कहना है कि व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र बनने के दौरान आधार कार्ड लगाया जाता है जिससे एक व्यवस्था यह तो बन गई है कि अगर उसकी पेंशन बन रही है तो वह मृत्यु प्रमाण पत्र बनने के साथ ही बंद हो जाती है मगर यह तो एक व्यवस्था है। पूरी तरह से आधार कार्ड निष्क्रिय न होने से बैंक फ्रॉड, फर्जी खाताें और सरकारी योजनाओं में लाभ जैसी गड़बड़ी की आशंका बनी हुई है।

आधार कार्ड को डिलीट करने संबंधी अभी कोई सिस्टम नहीं बना है और न ही कोई निर्देश हैं। इसके चलते किसी भी मृतक का आधार कार्ड निष्क्रिय नहीं किया जा सकता है।

-चित्रांशु त्रिपाठी, जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस

किस माह में कितने आधार कार्ड बने

मई - 427

जून - 232

जुलाई - 1950

अगस्त - 2830

सितंबर - 499

अक्टूबर - 80

7540 जनवरी से 31 अक्टूबर तक मृत लोगों की संख्या

810 सितंबर माह में मृतकों की संख्या

830 अक्टूबर माह में मृत हुए

Created On :   17 Nov 2025 5:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story