- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- प्रदेश में जबलपुर ही ऐसा जिला जहां...
Jabalpur News: प्रदेश में जबलपुर ही ऐसा जिला जहां शिक्षकों को द्वितीय क्रमोन्नति नहीं मिली

Jabalpur News: जिले के शिक्षक अपनी दूसरी क्रमोन्नति के लिए लगातार एक विभाग से दूसरे विभाग के चक्कर काट रहे हैं लेकिन कहीं भी उनकी सुनवाई नहीं हो पा रही है। इनकी उपेक्षा का इससे बड़ा उदाहरण क्या होगा कि 6 माह पहले जेडी जबलपुर और डीईओ द्वारा क्रमोन्नति आदेश के संबंध में एक मार्गदर्शन 6 माह पूर्व आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय को भेजा गया था जिसका जवाब ही आज तक नहीं आया है। ऐसे में शिक्षक परेशान हैं।
राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त शिक्षक संवर्ग को उनकी सेवा के 12 और 24 वर्ष हो जाने पर प्रथम और द्वितीय क्रमोन्नति का लाभ दिया जाता है। पूरे मध्य प्रदेश में केवल जबलपुर संभाग ही एकमात्र ऐसा संभाग है जहां के शिक्षकों को उनके 24 वर्ष की सेवा की द्वितीय क्रमोन्नति का लाभ नहीं दिया जा रहा है। बताया जाता है कि शिक्षकों ने पूर्व में स्कूल शिक्षा मंत्री से भी मुलाकात की थी और उन्हें पत्र भी सौंपा गया था इसके बाद भी अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है। इस मामले में राज्य शिक्षक संघ के जबलपुर जिला अध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि आला अधिकारी मार्गदर्शन के जवाब की आड़ में क्रमोन्नति आदेश लंबित रखे हुए हैं और शिक्षा मंत्री को भी गोलमोल जवाब दिया जा रहा है।
संभाग के जिलों की स्थिति
बताया जाता है कि संभाग के जिलों में शिक्षक लगातार प्रयास कर रहे हैं कि उन्हें क्रमोन्नति मिल जाए लेकिन ऐसा नहीं हाे पा रहा है। खुद शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह के जिले नरसिंहपुर में ही 47 उच्च माध्यमिक शिक्षक और 157 प्राथमिक शिक्षक द्वितीय क्रमोन्नति से वंचित हैं, जबकि जबलपुर में इनकी संख्या 28 है।
जबलपुर 28
बालाघाट 116
छिंदवाड़ा 109
कटनी 31
सिवनी 38
Created On :   17 Nov 2025 2:13 PM IST












