- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ड्राइविंग में जरा सी लापरवाही बन...
Jabalpur News: ड्राइविंग में जरा सी लापरवाही बन सकती है बड़े हादसे का सबब

Jabalpur News: शहर में बढ़ते हादसों का एक मुख्य कारण वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करना बताया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि उनके द्वारा लगातार अभियान चलाकर लोगों को समझाइश दी जाती है कि वाहन चलाते समय पूरी सावधानी बरतें और मोबाइल पर बात न करें, जरा सी लापरवाही बड़े हादसे का सबब बन सकती है। इस तरह के हादसे से बचने के लिए बेहतर यही होगा कि वाहन चलाते समय अगर मोबाइल पर काॅल आता है तो वाहन को सड़क किनारे रोककर बात करेें, हादसाें से बचें।
नहीं हो रहा समझाइश का असर
ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लगातार लंबे समय से वाहन चेकिंग व हेलमेट अभियान के दौरान वाहन चालकों को समझाइश दी जाती है कि वे वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करें नहीं तो हादसे का शिकार हो सकते हैं लेकिन लोगों पर इस तरह की समझाइश का असर नहीं होता और रोजाना कई वाहन चालक जान जोखिम में डालकर शहर की प्रमुख सड़कों व भीड़-भीड़ वाले बाजार क्षेत्रों में मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाते हुए नजर आते हैं।
नहीं है पुलिस का भय
लगातार अभियान चलाए जाने व समझाइश दिए जाने केे बाद भी वाहन चालक सबक नहीं ले रहे हैं। रविवार की दोपहर वाहन क्रमांक एमपी 20 जेडएस 4525 का चालक कैमरे में कैद हुआ जो कि थाने के सामने मोबाइल पर बात करते हुए निकला जिसे देखकर लोगों का कहना था कि इसे तो पुलिस का भी भय नहीं है और चालक जिस तरीके से वाहन चला रहा था हादसे का शिकार हो सकता है।
आप भी भेजें ऐसे बाइक चालकों की तस्वीर
दोपहिया वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करना न केवल खतरनाक है बल्कि यातायात नियमों का खुला उल्लंघन भी है। हमारे सुधि पाठकों को यदि कहीं पर भी बाइक चलाते हुए लोग नजर आएं तो वे दैनिक भास्कर में इसकी जानकारी भेज सकते हैं। इसके लिए वे मो.नं. 9425159689 पर बाइक चलाते समय मोबाइल पर बात करने वाले लोगों की फोटो भेज सकते हैं।
Created On :   17 Nov 2025 2:10 PM IST












