- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शहर के बीच में जहां घनी आबादी वहीं...
Jabalpur News: शहर के बीच में जहां घनी आबादी वहीं ऑक्सीजन में मिलावट ज्यादा

Jabalpur News: मौसम शुष्क होने के साथ धूल कण मिलने से शहर के अलग-अलग हिस्सों में वायु की गुणवत्ता लगातार बिगड़ रही है। इसमें भी शहर के मध्य हिस्से की एयर क्वालिटी श्वास रोगियों के लिए चिंताजनक स्थितियों तक पहुंच गई है। शाम के वक्त धुआं और धूल कण से मिलकर सेंट्रल हिस्सा ज्यादा पाॅल्यूटेड हो चला है। रविवार को मध्य हिस्से का एयर क्वालिटी इंडेक्स 314 प्वाॅइंट दर्ज किया गया। यह वायु गुणवत्ता की बेहद खराब स्थिति कहलाती है।
बता दें कि 301 से 400 प्वाॅइंट तक एक्यूआई यदि पहुंचता है तो फेफड़ों को सीधे तौर पर नुकसान होने की स्थिति बनती है। इन हालातों में यदि फेफड़ों को ऐसी वायु से बचाने का जतन न किया गया तो लोग बीमार होते हैं। एक्सपर्ट के अनुसार शहर के मध्य हिस्से के साथ अधारताल एरिया में भी एक्यूआई ज्यादा दर्ज हो रहा है। यहां रविवार को एक्यूआई 230 दर्ज किया गया। इस हिस्से में भी वायु गुणवत्ता लगातार खराब स्थितियों में दर्ज हो रही है।
एयर क्वालिटी बिगड़ने से स्मॉग जैसे हालात
शहर के कुछ इलाकों में विंटर सीजन में इन दिनों एयर क्वालिटी बिगड़ने से धुंध या स्मॉग जैसे हालात हैं। इसमें धूल कण आसमान को भूरा या धूसर बना रहे हैं। यह आंखों में जलन पैदा करता है, प्रतिरोधी क्षमता को कम करता है, हृदय रोग और अस्थमा का कारण बनता है। आंखों में जलन और सूजन, सूखी खांसी, सांस लेने में कठिनाई, अस्थमा, नेत्र श्लेष्मा रक्तस्राव जैसी स्थितियां तक बनती हैं। आमतौर आंखों में एलर्जी और सर्दी-जुकाम इसी में सबसे अधिक हो रहा है।
दोनों तापमान में और गिरावट
इधर मौसम भी वायु की गुणवत्ता को खराब होने में मदद कर रहा है। शहर में रविवार को अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
अलग-अलग हिस्सों का एक्यूआई
मढ़ाताल-मालवीय चौक 314
अधारताल-सुहागी 230
सिविल लाइन-पचपेढ़ी 111
रामपुर -गुप्तेश्वर 138
Created On :   17 Nov 2025 2:20 PM IST












