Jabalpur News: खुद के जीवन से खिलवाड़, जिम्मेदार कर रहे नियमों की अनदेखी

खुद के जीवन से खिलवाड़, जिम्मेदार कर रहे नियमों की अनदेखी
मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने से भटक जाता है ध्यान, हादसों का बना रहता है खतरा

Jabalpur News: मोबाइल चलाते हुए गाड़ी चलाना बेहद खतरनाक है। यह जानते हुए भी शहर की सड़कों और चौराहों से गुजरते समय कुछ दोपहिया वाहन चालक मोबाइल पर बात करते हुए बेधड़क वाहन दौड़ाते नजर आ रहे हैं, जिससे न सिर्फ उनके जीवन पर खतरा मंडरा रहा है, बल्कि अन्य वाहन चालकों के लिए भी यह संकट पैदा कर रहा है। इसके बाद भी चौराहों पर तैनात पुलिस और यातायात विभाग का अमला इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। जानकारों का कहना है कि मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी चलाना एक खतरनाक और गैरकानूनी गतिविधि है, जिससे वाहन चालक का ध्यान भटकता है और दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है।

भले ही हेंड-फ्री डिवाइस का उपयोग ही क्यों न किया जा रहा हो। इसके बावजूद वाहन चालकों की इस गतिविधि को रोकने के लिए कोई ठोस कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है। नौदराब्रिज के पास दोपहिया वाहन क्रमांक एमपी-20-जेडई-9313 पर सवार एक युवक मोबाइल पर बात करते हुए तेज गति से दो पहिया वाहन चला रहा था, जिससे हादसा होने का अंदेशा था। कुछ लोगों ने वाहन चालक को मोबाइल पर बात न करने और सही तरीके से वाहन चलाने के लिए टोका, लेकिन युवक ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया। इसी तरह अधारताल क्षेत्र में दो पहिया वाहन क्रमांक एमपी 20 एसयू 6940 पर सवार युवक मोबाइल पर बात करते हुए रफ ड्राइविंग भी कर रहा था। लोगों का कहना है कि इस विसंगति पर अंकुश लगना चाहिए।

सिर्फ हेलमेट चेकिंग पर दिया जा रहा जाेर

जानकारों का कहना है कि पुलिस और यातायात विभाग द्वारा शहर में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन यह अभियान सिर्फ हेलमेट चेकिंग और चालानी कार्रवाई तक सिमटकर कर रह गया है। पुलिस और यातायात विभाग का अमला मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने वाले लोगों को देखकर भी अपनी आंखें मूंद लेता है। सख्त कार्रवाई नहीं होने से लोग खुलेआम नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।

आप भी भेजें ऐसे बाइक चालकों की तस्वीर

दोपहिया वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करना न केवल खतरनाक है बल्कि यातायात नियमों का खुला उल्लंघन भी है। हमारे सुधि पाठकों को यदि कहीं पर भी बाइक चलाते हुए लोग नजर आएं तो वे दैनिक भास्कर में इसकी जानकारी भेज सकते हैं। इसके लिए वे मो.नं. 9425159689 पर बाइक चलाते समय मोबाइल पर बात करने वाले लोगों की फोटो भेज सकते हैं।

Created On :   15 Nov 2025 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story