Jabalpur News: ई-रिक्शा की धमाचौकड़ी प्रसूताओं का रोक रही रास्ता, निकलना हुआ मुश्किल

ई-रिक्शा की धमाचौकड़ी प्रसूताओं का रोक रही रास्ता, निकलना हुआ मुश्किल
एल्गिन के मुख्य गेट के सामने हालात बदतर, रोजाना आते हैं सैकड़ों मरीज

Jabalpur News: संभाग के सबसे बड़े प्रसूति अस्पताल के सामने ई-रिक्शा और ऑटो चालकों ने न सिर्फ यहां आने वाली गर्भवतियों और प्रसूताओं के लिए संकट पैदा कर दिया, बल्कि यहां से गुजरने वाले राहगीरों के लिए भी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। मालगोदाम क्षेत्र स्थित रानी दुर्गावती एल्गिन अस्पताल के मुख्य गेट पर रोजाना लगने वाला जाम मुसीबतें खड़ी कर रहा है। पुलिस सहित अन्य विभागों के दफ्तर होने के बाद भी अब किसी जिम्मेदार का ध्यान इस ओर नहीं गया।

स्थिति यह है कि बेतरतीब खड़े ई-रिक्शा और ऑटो का आतंक दिनों दिन बढ़ रहा है, जिसका दंश यहां आने वाले मरीजों को झेलना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि गेट दिखाई देना बंद हो गया है। मेन गेट कहां है, इस बात का पता ठीक गेट के सामने पहुंचने पर ही चलता है। जैसे-तैसे गेट दिख भी जाए, तो रही-सही कसर बेलगाम ऑटो पूरी कर रहे हैं।

ऑटो और ई-रिक्शा गेट के सामने लगा रहे जाम

अस्पताल मुख्य गेट के सामने दिनभर ही ऑटो रिक्शा खड़े होते हैं। इसी तरह कई बार ठेले वाले कब्जा जमाए देखे जा सकते हैं। इस वजह से दिन भर में कई बार अस्पताल गेट के सामने जाम लग रहा है, जिसका खामियाजा अस्पताल आने वाले मरीजों को उठाना पड़ रहा है। कई मामलों मंे इमरजेंसी प्रसव के लिए भी गर्भवती अस्पताल आती हैं, लेकिन गेट पर लगा जाम मुसीबत पैदा करता है।

फूल जाती हैं मरीजों की सांसें

कहने काे तो यह अस्पताल संभाग के सबसे बड़े प्रसूति अस्पतालों में से है, लेकिन अस्पताल के मुख्य द्वारा पर ही मरीजों की सांसें फूल जाती हैं। कई बार तो इमरजेंसी केस लेकर आई एम्बुलेंस भी गेट पर फंस जाती है। चूंकि मामला गेट के बाहर का है तो अस्पताल प्रबंधन सीधे तौर पर कोई कार्रवाई नहीं कर सकता, वहीं यातायात अमला आंखों पर पट्टी बांधकर बैठा है।

ई-रिक्शा और ऑटो की धमाचौकड़ी रोकने के लिए घमापुर यातायात थाने काे कहा गया है। इसी कड़ी में गुरुवार को एल्गिन अस्पताल के पास कार्रवाई की गई है, साथ ही स्टेशन रोड तक जहां भी ई-रिक्शा जाम के हालात पैदा कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

-संतोष कुमार शुक्ला, डीएसपी ट्रैफिक

Created On :   14 Nov 2025 4:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story