- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मकान कब्जाने एक साल में दस्तावेज...
Jabalpur News: मकान कब्जाने एक साल में दस्तावेज बदलकर परवीना बानो बन गई नीलम
- मृत व्यक्ति की जमीन को अपने नाम कराने किया फर्जीवाड़ा
- इस मामले में तहसीलदार न्यायालय के आदेश पर परवीना उर्फ नीलम द्वारा नोटिस जारी करवाया गया
- महिला ने एसडीएम कोर्ट में अपील की थी और किसी को पक्षकार नहीं बनाया था।
Jabalpur News: चेरीताल निवासी एक अविवाहित व्यक्ति राजेश विश्वकर्मा की मौत के बाद उसके नाम की जमीन को अपने नाम कराने फर्जीवाड़ा किया जा रहा था। परवीना बानो नामक महिला नीलम विश्वकर्मा बनकर खुद को मृतक की पत्नी बताकर जमीन अपने नाम करा रही थी। इसका खुलासा होने पर मृतक के परिजनों द्वारा थाने में शिकायत की गई। जांच के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
न्यू जगदम्बा काॅलोनी निवासी राजेश विश्वकर्मा के नाम पर 15 सौ वर्गफीट जमीन थी, उस पर मकान बना था। 28 मई 2024 को राजेश की मौत हो गई थी। उसकी मौत के बाद परवीना बानो ने फर्जी दस्तावेज बनवाए और नीलम विश्वकर्मा बन गई। उसने दस्तावेजों में खुद को राजेश की पत्नी बताकर जमीन अपने नाम कराने के प्रयास शुरू किए।
नोटिस जारी होने पर खुला राज- इस मामले में तहसीलदार न्यायालय के आदेश पर परवीना उर्फ नीलम द्वारा नोटिस जारी करवाया गया, जिसमें जमीन के नामांतरण के पूर्व आपत्ति करने वालों को बुलाया गया था। राजेश के परिजनों को जब इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने पतसाजी की, जिसमें इस बात का खुलासा हुआ कि राजेश के मृत्यु प्रमाण पत्र में हेरफेर कर परवीना ने खुद को उसकी पत्नी हाेना दर्शाया था। इसके बात उन्होंने थाने में शिकायत की।
एसडीएम कोर्ट में की अपील-
पुलिस के अनुसार जांच के दौरान परवीना बानो उर्फ नीलम विश्वकर्मा उर्फ नीलम ठाकुर के बयान दर्ज करने के लिए थाने बुलाया गया लेकिन वह थाने नहीं पहुंची, न ही न्यायालय पहुंची जिसके चलते नामांतरण प्रकरण रद्द कर दिया गया, उसके बाद महिला ने एसडीएम कोर्ट में अपील की थी और किसी को पक्षकार नहीं बनाया था।
Created On :   1 Aug 2025 6:48 PM IST