Jabalpur News: मप्र हाईकोर्ट की गरिमा को बनाए रखने पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से निभाएंगे जिम्मेदारी

मप्र हाईकोर्ट की गरिमा को बनाए रखने पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से निभाएंगे जिम्मेदारी
  • चीफ जस्टिस ने दस नव नियुक्त न्यायाधीशों को दिलाई शपथ, संभाला पदभार
  • हाईकोर्ट की गरिमा अनुरूप सौंपी गई जिम्मेदारी को पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाएंगे।

Jabalpur News: हाई कोर्ट में बुधवार को नवनियुक्त न्यायाधीश पुष्पेंद्र यादव, जय कुमार पिल्लई, आनंद सिंह बहरावत, हिमांशु जोशी, अजय कुमार निरंकारी और अतिरिक्त न्यायाधीश रामकुमार चौबे, राजेश कुमार गुप्ता, आलोक अवस्थी, रत्नेश चंद्र सिंह बिसेन व भगवती प्रसाद शर्मा ने पदभार संभाल लिया। इससे पूर्व कोर्ट रूम क्रमांक-एक में गरिमामय समारोह में चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा ने नवनियुक्त सभी न्यायाधीशों को शपथ ग्रहण कराई, साथ ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालने पर मंगल कामना की।

न्यायाधीशों ने कहा कि वे इस हाईकोर्ट की गरिमा अनुरूप सौंपी गई जिम्मेदारी को पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाएंगे। सभी ने अपने मार्गदर्शकों व परिजनों सहित अन्य का स्मरण कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। कार्यक्रम के प्रारंभ में रजिस्ट्रार जनरल धरमिंदर सिंह ने नियुक्ति-पत्रों का वाचन किया।

इसके बाद महाधिवक्ता प्रशांत सिंह, एमपी स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन राधेलाल गुप्ता, सीनियर एडवोकेट काउंसिल की अध्यक्ष शोभा मेनन, हाई काेर्ट बार अध्यक्ष धन्य कुमार जैन, हाई कोर्ट एडवोकेट्स बार अध्यक्ष संजय अग्रवाल, केंद्र शासन के स्थायी अधिवक्ता पीयूष भटनागर व हाई कोर्ट बार इंदौर व ग्वालियर के पदाधिकारियों ने नव नियुक्त न्यायाधीशों का व्यक्तित्व-कृतित्व रेखांकित किया।

हाई कोर्ट बार ने किया अभिनंदन

हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के सिल्वर जुबली आदर्श सभागार में शाम को सभी नव नियुक्त जजों के साथ न्यायमूर्ति दीपक खोट व विवेक सिंह का अभिनंदन किया गया। इस दौरान हाई कोर्ट बार अध्यक्ष धन्य कुमार जैन, सचिव परितोष त्रिवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित जैन, उपाध्यक्ष प्रशांत अवस्थी, संयुक्त सचिव योगेश सोनी, कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह, पुस्तकालय सचिव रजनीश उपाध्याय, कार्यकारिणी सदस्य मनोज कुशवाहा, सपना तिवारी, विनोद मिश्रा, गरिमा तिवारी, रवींद्र प्रताप सिंह, प्रियंक चंसोरिया व स्मिता केहरी उपस्थित थे।

Created On :   31 July 2025 7:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story